Jharkhand News: 'अमित शाह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष', झारखंड में दिग्गज नेता की फिसली जुबान
गृहमंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी मामले को लेकर शुरू हुए विवाद के क्रम में अब कांग्रेस द्वारा पूरे देश में पद यात्रा और सम्मान यात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को देवघर के मोहनपुर प्रखंड में यात्रा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की जुबान फिसल गई। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता दिया।
जागरण संवाददाता, मोहनपुर (देवघर)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में पद यात्रा और सम्मान यात्रा निकाल रही है। संविधान यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश संताल परगना के दौरे पर हैं।
बुधवार को देवघर के मोहनपुर प्रखंड के चोपामोड़ में जब वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तब उनकी जुबान ही फिसल गई। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता दिया।
अमित शाह को बताया कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष
पिछले वर्ष 26 दिसंबर को कर्नाटक के ऐतिहासिक स्थल की चर्चा करते उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि जिस तरह से संविधान पर आज खतरे की घंटी बज रही है। बीजेपी, संघ हमला कर रही है, उसके विरोध में मार्च निकालना चाहिए।
भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पास यात्रा का समापन
इससे पहले कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चोपामोड़ चौक पर जय बापू ,जय भीम ,जय संविधान अभियान के बैनर तले चोपामोड़ बाजार में पैदल सम्मान यात्रा निकाली गई।
कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरुआत आंबेडकर चौक से करते हुए भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पास आकर समापन किया।
मंत्री भी हुए शामिल
- कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव एवं पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख अभियान में शामिल हुए।
- इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 17 दिसंबर को संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
अमित शाह से इस्तीफे की मांग
इसके विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश , राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर अमित शाह के इस्तीफा एवं माफी मांगने को लेकर कार्यक्रम कर रही है। इस बात को लेकर जनता के बीच में कार्यकर्ता पहुंचे।
26 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर तीन जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान के तहत देश से लेकर प्रखंड स्तर तक यह कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम का समापन इंदौर में भीमराव आंबेडकर के जन्म स्थान पर किया जाएगा।
जनता से माफी मांगे अमित शाह: प्रदीप यादव
विधायक दल के नेता विधायक प्रदीप यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या जनता से माफी मांगना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।