IT Raid In Jharkhand: देवघर में आयकर की ताबड़तोड़ छापेमारी, हाथ लगे कई अहम सुराग; डायरी में बंद 'राज' खुला तो...
झारखंड में तीन दिनों से देवघर में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। दस कारोबारियों के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से जांच जारी है। सोमवार और ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, देवघर। जमीन कारोबार व रियल स्टेट से जुड़े लोगों के यहां आयकर टीम की छापेमारी तीसरे दिन भी बुधवार को जारी है। पहले सोमवार और फिर मंगलवार को देर रात तक आयकर की टीम दस्तावेजों को खंगालती रही। सभी कारोबारियों के बैंक खातों को भी खंगाला गया।
वहीं, उनके लॉकर को खोलकर भी टीम ने उनकी जांच की। बैंक अधिकारियों ने उनके लेन-देन के बारे में जानकारी ली। साथ ही ये भी जानने का प्रयास किया गया कि आखिरी बार इन लोगों ने लॉकर का इस्तेमाल कब किया था। कब-कब लॉकर को खोला गया। टीम कैश, गहने, बड़े मकान, बड़ी गाड़ियों व अन्य का भी हिसाब मिलाती रही।
जमीन के कारोबार से जुड़े दस्तावेज लगे हाथ- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, टीम को कैश, गहना आदि भी हाथ लगा है, लेकिन टीम को सबसे महत्वपूर्ण कई दस्तावेज जो कि जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं, वह हाथ लगा है। एक जगह टीम को एक डायरी हाथ लगी है। उस डायरी में कई अधिकारियों व सफेदपोश लोगों का नाम दर्ज है। उसमें करोड़ों के लेन-देन का हिसाब है।
इसमें कई आला अधिकारियों से हुए लेनदेन का भी जिक्र है। ऐसे में आने वाले समय में आयकर विभाग की जांच की आंच इस अधिकारियों तक भी पहुंच सकती है। टीम को कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं जो कि जमीन के अवैध कारोबार की ओर इशारा कर रहे हैं। इससे फर्जी तरीके से कागजात तैयार किए जाने का भी खुलासा हो सकता है।
कारोबारी के पास से कई फाइलें मिलने की सूचना
एक कारोबारी के पास से पुलिस को कई फाइल मिले हैं। उन फाइलों में जमीन के कारोबार से जुड़े कई अहम सबूत है। इसमें जमीन की खरीद-बिक्री, एग्रीमेंट, पावर आदि के कागजात भी हैं। पैसों के लेन-देन से जुड़े भी कई अहम जानकारी टीम के हाथ लगी है। इसमें जमीन के कारोबार से जुड़े लेन-देन का हिसाब है।
कुछ ऐसे भी नाम सामने आए हैं, जो पर्दा के पीछे रहकर काम करते हैं। एक जगह ननसेलेबुल जमीन से जुड़े कारोबार के कागजात मिले हैं। ट्रस्ट की जमीन के खरीद ब्रिकी के मामले में भी टीम को अहम जानकारी हाथ लगी है। टीम ने इन कारोबारियों से उनके कारोबार, उनके साथ जुड़े लोगों, अधिकारियों के साठ-गांठ के बारे में सघन पूछताछ की।
घर के लोगों व रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ली गई। इनमें से कुछ से पूछताछ भी की गई। टीम ने देवघर में जमीन का कारोबार कैसे होता है, विभिन्न तरह के जमीन के नेचर, जमीन के खरीद-ब्रिकी आदि विषयों के बारे में भी पूछताछ के क्रम में जानकारी इकट्ठा की।
जसीडीह का एक जमीन कारोबारी फरार
टीम के रेड के बाद से जसीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला एक जमीन का कारोबारी फरार है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। आयकर की टीम ने उसके बारे में परिजनों से पूछताछ की। उनके घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठान की भी गहन जांच की गई। वहां भी दस्तावेजों को खंगाला गया।
कारोबारी फिलहाल कहां है, इस बारे में पूछा गया। उसके द्वारा संचालित एक अस्पताल में भी टीम ने जांच की। उसने कहां-कहां जमीन का कारोबार किया है, ये भी जानने का प्रयास किया।
उसके अधिकारियों से संबंध के बारे में भी जानकारी हासिल की गई। वहीं उसके पिता व अन्य के बैंक लाकर को भी खोलकर टीम ने जांच किया है। हालांकि जांच में क्या सामने आया है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दस कारोबारी के ठिकानों पर तीन दिनों तक चला छापा
यहां के दस कारोबारियों के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से आयकर टीम जांच कर रही है। पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, उनके करीबी रहे उमाशंकर सिंह, सुशील सुल्तानियां, महेश मिश्रा, संजयानंद झा, सुरेशानंद झा, विनोद वर्मा, नंद किशोर दास उर्फ नंदू दास, ब्रजेश राय, बालानंद आश्रम कार्यालय, रियल स्टेट कारोबारी संजय मालविया के यहां धनबाद, पटना, रांची व बंगाल की आयकर टीम जांच करने पहुंची है।
सोमवार सुबह करीब छह बजे आयकर की टीम ने एक साथ इन सभी ठिकानों पर छापा मारा। इन लोगों के घर व कार्यालय में टीम ने पहुंचकर जांच की।
जानकारी हो कि आयकर की टीम यहां के चारूशिला ट्रस्ट की जमीन, बालानंद आश्रम के ट्रस्ट की जमीन, एक धर्मशाला की जमीन, रामपुर में स्थित जमीन व कुछ ननसेलेबुल जमीन की खरीद-बिक्री के मामलों की जांच करने पहुंची है।
ये छापेमारी सरकारी महमकों, कारोबारियों व आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। छापेमारी से यहां के बहुत से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: IT Raid In Jharkhand : देवघर और गोड्डा में कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, लपेटे में कारोबारी और नेता
यह भी पढ़ें: Jharkhand News : जमीन, बालू व शराब घोटाले में IT की एंट्री, 36 ठिकानों पर मारा छापा; खंगाला जा रहा कच्चा चिट्ठा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।