Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजूदरों को सरकारी प्रावधानों की दी जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 05:43 PM (IST)

    शहर के 52 बीघा स्थित संवाद कार्यालय सभागार में बुधवार को एक्शन एड व संवाद के संयुक्त तत्वावधान में असंगठित मजदूरों के अधिकार पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    मजूदरों को सरकारी प्रावधानों की दी जानकारी

    मधुपुर : शहर के 52 बीघा स्थित संवाद कार्यालय सभागार में बुधवार को एक्शन एड व संवाद के संयुक्त तत्वावधान में असंगठित मजदूरों के अधिकार पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर घरेलू कामगार असंगठित श्रमिक संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर दास ने कहा कि सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति व स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष प्रावधान दिया गया है। इस दौरान मजदूरों से जुड़े कानून की जानकारी अधिवक्ता धनंजय प्रसाद द्वारा दी गई। साथ ही एक्शन एड के पंकज कुमार ने श्रमिकों के अधिकार एवं असंगठित क्षेत्र के कामगारों के सुविधा विस्तार की जानकारी दी। कहा कि आज सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी के अभाव में आम मजदूरों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के खिलाफ सुनियोजित षडयंत्र कर उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। मौके पर कुंदन कुमार भगत, शहनवाज आलम, जाकिर, हरीश, प्रियंका, गोकुल मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें