Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: देवघर में पुलिस-ग्रामीणों के बीच जमकर नोक-झोंक, घंटों चली गहमा-गहमी; तीन घंटे तक ठप रहा आवागमन

    By Manoj Singh Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 04:14 PM (IST)

    देवघर के करौं में पुलिस ने सामुदायिक भवन में सो रहे एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद जब घटना की जानकारी गांववांलों को मिली तो वे लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान सभी लोग सड़क पर पहुंच कर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर जाम हटाने पहुंची पुलिस से ही नोक-झोंक शुरू हो गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा।

    Hero Image
    Jharkhand News: देवघर में पुलिस-ग्रामीणों के बीच जमकर नोक-झोंक, घंटों चली गहमा-गहमी;

    संवाद सहयोगी, करौं (देवघर)। देवघर के एक सामुदायिक भवन में सो रहे नरेश बाउरी को शुक्रवार रात करौं थाना के एएसआइ ने पिटाई कर दी। घटना करौं थाना क्षेत्र की है। सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उग्र ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल युवक को सड़क पर रख सुबह आठ बजे से लगभग साढ़े तीन घंटा तक धर्मराज चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर तब तक डटे रहे जब तक एसडीपीओ ने घटनास्थल आकर भरोसा नहीं दिया।

    पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

    सड़क जाम की सूचना मिलने पर जिप सदस्य ललन सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी, मुखिया प्रतिनिधि मंटु मंडल, उतम सिंह, थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह, एएसआइ चंदन कुमार लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के वरीय पदाधिकारी के आने की बात पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस-ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक भी हुई।

    ग्रामीणों द्वारा रोड़ेबाजी भी की गई। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर पुलिस को वापस थाना लौटना पड़ा। घायल युवक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर्रवाई करने की मांग की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी जाम स्थल पहुंचे और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटा।

    क्या है पूरा मामला

    घायल युवक नरेश ने आवेदन में कहा कि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है। बाउरी पाड़ा स्थित सामुदायिक भवन में सोया करता था। शुक्रवार रात साढ़े दस बजे करौं थाना के एएसआइ नारायण मिश्रा तीन सिपाही के साथ वहां पहुंचे और पिटाई करने लगे, जिसमें कमर पर गंभीर चोट लग गई।

    चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। शनिवार सुबह बाउरी टोला के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो भारी संख्या में महिला और पुरुष इकट्ठा हो गए और वहां पर बांस लगाकर सड़क जाम कर दिया।

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सामुदायिक भवन में जुआ चलने की सूचना मिली थी। इसे लेकर शुक्रवार की रात पुलिस ने छापेमारी की थी।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: ठंड से ठिठुरा झारखंड का ये शहर, तापमान में दर्ज की गई भारी गिरावट; दोपहर तक घरों में दुबके रहे लोग

    ये भी पढ़ें: रफ्तार से दोस्ती करा रही मौत का सामना... व्यवस्था पूरी तरह से चकना चूर, सरकार के करोड़ों रुपये खर्च करने का भी नहीं कोई फायदा