Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar News: मधुपुर में शिक्षक की बम मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप; आक्रोशित ग्रामीणों ने रखी ये मांगे

    शिक्षक संघ के नेता और शिक्षक संजय कुमार दास गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे के करीब बम मारकर हत्या कर दी गई। पैदल आए अपराधियों ने शिक्षक पर पास से दो बम फेंके जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा मंत्री हफीजुल हसन और एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग की जा रही है।

    By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    शिक्षक संजय कुमार दास की बम मारकर हत्या

    संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर)। झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ के उप महासचिव सह सरकारी शिक्षक 51 वर्षीय संजय कुमार दास की दिनदहाड़े बम मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सुबह 9 बजे उन पर बम से हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भेड़वा नवाडीह की ओर जाने के दौरान हमला

    • घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को महुआडाबर प्राथमिक मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत संजय कुमार दास सुबह करीब 8.45 बजे अपने विद्यालय आए थे।
    • यहां हाजरी बनाने के बाद वे किसी काम के लिए अपनी स्कूटी से भेड़वा नवाडीह की ओर आ रहे थे। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर दो अज्ञात अपराधियों ने सुबह करीब नौ बजे अचानक उनके पर बम से हमला कर दिया।

    पैदल आए अपराधियों ने किया हमला

    अपराधियों ने संजय कुमार दास के चेहरे पर करीब से बम से वार किया, जिससे उनका चेहरा व सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपराधियों ने लगातार दो बम फेंका। बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल उठे।

    थैले में रखा था बम

    बताया जाता है कि अपराधी पैदल आए थे और थैले में बम रखा था। घटना को अंजाम देकर वे पैदल ही मौके पर से भाग निकले। घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं घटना के काफी देर बाद तक पुलिस नहीं पहुंचने से लोग अपना रोष जताने लगे।

    जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

    स्वजन मामले में जमीन विवाद के कारण हत्या किए जाने आशंका जता रहे हैं। घटना करीब आधे घंटे के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में पुलिस टीम के साथ जुट गए।

    कुछ देर बाद पथरौल, बुढ़ई, करौं, मार्गोमुंडा, मधुपुर समेत कई थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और कैंप कर रही है।

    मंत्री और एसपी के पहुंचने की मांग

    स्थानीय लोग मंत्री हफीजुल हसन और एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर जमा लोगों ने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

    थाना गेट पर करेंगे प्रदर्शन

    स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां से शव को लेकर आने पर थाना गेट के पास प्रदर्शन किया जाएगा । जब तक कैबिनेट मंत्री और एसपी नहीं आ जाते तक तक प्रदर्शन जारी रहेगा। हत्या किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    घटना के घंटो बाद तक मृतक का शव सड़क पर घटनास्थल पर ही पड़ा है। शिक्षक की स्कूटी भी पास में ही पड़ी थी। पुलिस ने मृतक के शरीर के अंग और बम का अवशेष को जमा किया। ये अवशेष शव से काफी दूर तक बिखरे पड़े थे, जिसे बरामद कर लिया गया है।

    घटनास्थल पर पहुंचे विधायक

    घटना के बाद से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इधर झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह घटनास्थल पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा है।

    ये भी पढ़ें

    Koderma News: कोडरमा में मूर्ति स्थापित करने को लेकर बवाल, आपस में भिड़े दो गुट; कई पुलिस कर्मी हुए घायल

    Sahibganj News: अब झारखंड में बिहार और बंगाल के अपराधियों की खैर नहीं, गंगा की लहरों पर भी पुलिस का पहरा