भूत बंगला बन गया पर्यटक भवन
संवाद सहयोगी चितरा अजय बराज सिकटिया स्थित लगभग तीन करोड़ की राशि से निर्मित पर्यटक भवन उ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चितरा: अजय बराज सिकटिया स्थित लगभग तीन करोड़ की राशि से निर्मित पर्यटक भवन उपयोग के अभाव में भूत बंगला बनने लगा है। इसका रखरखाव कर स्थानीय युवकों को सौंपने से पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है और रोजी रोजगार के नए दरवाजे खुल सकते हैं। लेकिन किसी का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से फरवरी 2015 में इस भवन की आधारशिला विधायक रणधीर सिंह ने रखी थी। इसके पहले तत्कालीन विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। 2014 में चुनावी बिगुल बज जाने के कारण शिलान्यास नहीं हो पाया था। लगभग 2 वर्षों में इस पर्यटक भवन का मुकम्मल तौर पर निर्माण हो गया। तत्कालीन कृषि मंत्री सह वर्तमान विधायक रणधीर सिंह ने इस भवन का उद्घाटन किया। कितु जिस मकसद से इस भवन का निर्माण हुआ वह पूरा होता दिख नहीं रहा है। सैलानियों का प्रति वर्ष यहां आना-जाना लगा रहता है। जनवरी माह में हजारों लोग यहां पिकनिक करने आते हैं। अजय बराज की सैर करके नव वर्ष का आनंद लेते हैं। सोनू सिंह, आशुतोष सिंह, विक्रम सिंह, प्रणव सिंह समेत दर्जनों युवकों का कहना है कि अगर इसका उपयोग किया जाता तो राज्य सरकार के खाते में राजस्व भी आता। सैलानियों का यहां ठहराव होता। स्थानीय लोगों के लिए रोजी रोजगार के नए अवसर पैदा होते। लेकिन इसका उपयोग नहीं होने के कारण भवन परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और वृक्ष उग आए हैं। बाहर से देखने पर खंडहर नुमा इमारत नजर आती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।