JPSC परीक्षा के दौरान इस सेंटर पर अभ्यर्थियों का जबरदस्त हंगामा, पेपर लीक को लेकर लगाया बड़ा आरोप
JPSC Exam 2024 झारखंड में आयोजित जेपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एक केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। चतरा जिला मुख्यालय स्थित उपेंद्रनाथ इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में यह हंगामा हुआ।परीक्षार्थियों का आरोप है कि प्रश्नपत्र सील बंद नहीं आया था। टूटे हुए सील को देखकर परीक्षार्थी कुछ समय के लिए परीक्षा को बहिष्कार कर दिए। कमरे से बाहर निकाल कर हंगामा करने लगे।
जागरण संवाददाता, चतरा। JPSC Exam 2024 झारखंड में आयोजित जेपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एक केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। चतरा जिला मुख्यालय स्थित उपेंद्रनाथ इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में यह हंगामा हुआ।
परीक्षार्थियों का आरोप है कि प्रश्नपत्र सील बंद नहीं आया था। टूटे हुए सील को देखकर परीक्षार्थी कुछ समय के लिए परीक्षा को बहिष्कार कर दिए।
बहिष्कार के बाद कमरे से बाहर निकाल कर हंगामा करने लगे। इसी क्रम में परीक्षार्थियों और केंद्र अधीक्षक तथा सुरक्षा बलों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी।
हंगामा की जानकारी मिलने पर पहुंचे अधिकारी
हंगामे की सूचना मिलते ही उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराया।
उसके बाद परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी अपने अपने कमरे में चले गए। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।