Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: हेमंत सोरेन कल आएंगे चतरा, 470 करोड़ की देंगे सौगात; मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज

    By Julqar Nayan Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 24 Dec 2023 04:49 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा आएंगे। इस दौरान जिले को 470 करोड़ की सौगात देंगे। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ईदगाह मैदान में होगा। इसे लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है जिसमें पंद्रह से बीस हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। मुख्यमंत्री 161 योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम स्थल से ही करेंगे।

    Hero Image
    Jharkhand News: हेमंत सोरेन कल आएंगे चतरा, 470 करोड़ की देंगे सौगात

    जागरण संवाददाता, चतरा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चतरा जिले के सिमरिया अनुमंडलीय मुख्यालय आ रहे हैं। 470 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास के साथ परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम ईदगाह मैदान में होगा। सिमरिया ईदगाह मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें पंद्रह से बीस हजार लाभुकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। इस साल मुख्यमंत्री का चतरा जिला में यह तीसरा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के सहयोगी श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता भी रहेंगे।

    मुख्यमंत्री विभिन्न 161 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

    कार्यक्रम स्थल से ही मुख्यमंत्री विभिन्न 161 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसकी प्राक्कलित राशि 137 करोड़ से अधिक है। इसी प्रकार 241 योजनाओं का उद्धाटन करेंगे। जिसका प्राक्कलन 112 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 1,13,700 लाभुकों के बीच 221 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

    कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर रविवार को उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन तैयारियों का जायजा लिए और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता व दूसरे अन्य अधिकारी भी शामिल थे। सीएम के आगमन का मिनट-टू-मिनट देर शाम तक आने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है।

    उद्धाटन होने वाली योजनाओं का संक्षिप्त विवरण

    विभाग का नाम योजना राशि (करोड़)

    ग्रामीण कार्य विभाग 09 4.36

    भवन प्रमंडल 05 9.44

    एनआरईपी 36 17.53

    विशेश प्रमंडल 87 23.81

    पथ निर्माण 05 10.20

    पेयजल एवं स्वच्छता 01 16.69

    जिला परिषद 96 20.82

    कृषि, पशुपालन व सह. 02 9.92

    कुल 241 112.79

    शिलान्यास होने वाली योजनाओं संक्षिप्त विवरण

    विभाग का नाम योजना राशि (करोड़)

    ग्रामीण कार्य विभाग 08 76.55

    भवन प्रमंडल 05 1.08

    एनआरईपी 05 0.90

    विशेश प्रमंडल 01 5.45

    पथ निर्माण 01 1.44

    जिला परिषद 141 51.55

    कुल 161 137.01

    ये भी पढ़ें:

    नए साल में झारखंड को मिलेगा रेल मंत्री का तोहफा, देवघर-गोड्डा रेल लाइन की होगी शुरुआत; संताल परगना के लोगों की चमकेगी किस्मत

    Jharkhand Accident: रांची में दो वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार दो युवकों की मौत; कार के उड़े परखच्चे