Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सरकार के मंत्री का बेटा बना चपरासी, बोले- राजनीति में नहीं है रुचि; चतरा सिविल कोर्ट में हुई नियुक्ति

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 09:24 PM (IST)

    हेमंत सरकार के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री के बेटे का चयन व्यवहार न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मी (चपरासी) के पद पर हुआ है। इस बीच मंत्री के भतीजे भी नियुक्ति में वेटिंग लिस्ट में हैं। हालांकि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे ने कहा कि यह नौकरी पाकर खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें राजनीति में रुचि नहीं है। ऐसे में हम यही नौकरी ज्वाइन करूंगा।

    Hero Image
    हेमंत सरकार के मंत्री का बेटा बना चपरासी (सत्यानंद भोक्ता, फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, चतरा। झारखंड के श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री तथा राजद नेता सत्यानंद भोक्ता के बेटा मुकेश कुमार भोक्ता की चतरा के व्यवहार न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मी (चपरासी) के पद पर नियुक्ति हुई है। मंत्री के भतीजे रामदेव भोक्ता भी इस नियुक्ति में वेटिंग लिस्ट में हैं। मंत्री का बेटा मुकेश यह नौकरी पाकर खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति में रुचि नहीं है। इसलिए, पिता की तरह राजनेता बनने के बजाय हमने सरकारी नौकरी का चुनाव किया। सभी को अपना रोजगार चुनने की स्वतंत्रता है। मेरा चयन प्यून (चपरासी) के पद पर हुआ है। मैं यह नौकरी ज्वाइन करूंगा।

    मंत्री के बेटे ने आग यह भी कहा कि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता है। हम अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करने पर विश्वास करता हूं। आम तौर पर नेता, मंत्री और अफसर के बेटे भी अपने पिता की राह पर चलकर उनका उत्तराधिकार संभालते हैं, लेकिन कोई जरूरी नहीं कि सभी ऐसा करें। हमारा एक भाई राजनीति में हैं। मुझे नौकरी करना अच्छा लगता है।

    अंतरजातीय विवाह को लेकर भी चर्चा में आए थे मुकेश

    मंत्री सत्यानंद भोक्ता के चार बेटे हैं। इनमें बड़े बेटे विनोद भोक्ता राजनीति से जुड़े हैं, जबकि दूसरे बेटे वीरेंद्र भोक्ता व्यवसाय करते हैं। तीसरे नंबर पर मुकेश हैं। वहीं, सबसे छोटे बेटे सिकंदर भोक्ता अभी पढ़ाई कर रहे हैं। मुकेश ने पिछले साल अंतरजातीय विवाह किया है। मंत्री के समाज के लोगों ने इसका विरोध किया था।

    केंद्र सरकार ने हाल ही में भोक्ता जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी से हटाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल किया था। चतरा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। राजद नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता इसी सीट से चुनाव जीतकर विधायक और मंत्री बने हैं।

    मुकेश ने आदिवासी युवती से विवाह किया है। इसके बाद आरोप लगे कि सत्यानंद भोक्ता ने सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए बेटे की शादी आदिवासी युवती से करा दी है। मुकेश की पत्नी और मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू अब राजद ज्वाइन कर सक्रिय राजनीति में शामिल हो चुकी हैं।

    इन पदों के लिए निकला था विज्ञापन

    हाल ही में चतरा व्यवहार न्यायालय में प्यून, दफ्तरी, ट्रेजरी मैसेंजर, नाइट गार्ड, चालक आदि पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था, जिसमें लगभग 7000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त और सितंबर में लिया गया था। इसका परिणाम दो दिन पहले जारी हुआ है। इसमें कुल 19 लोगों का चयन हुआ है, जबकि कई वेटिंग लिस्ट में रखे गए हैं।

    ये भी पढ़ें: आदिवासी वोटर्स में गया बेहतर संदेश... BJP को मिला स्पष्ट जनादेश, PM मोदी ने खूंटी से 24 हजार करोड़ की योजना की थी लॉन्च

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 3 राज्यों में BJP को मिली जीत पर झूम उठे कार्यकर्ता, बाबूलाल बोले- नेता, नीति और नीयत की जीत