प्रेमी की शादी से आहत प्रेमिका उसी के घर में फंदे से झूली
प्रेमी की शादी कहीं औऱ हो जाने पर प्रेमिका ने जान दे दी। घटना झारखंड के चतरा की है।
पत्थलगडा, जेएनएऩ। प्रेम प्रसंग में पत्थलगडा में एक आदिवासी युवती ने फांसी लगाकर प्रेमी के घर जान दे दी। वह अपने प्रेमी की शादी से वह आहत थी। इस कारण वह प्रेमी के घर में ही अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर झूल गई। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। घटना बरवाडीह गांव की है।
जानकारी के अनुसार, बरवाडीह के देवकी रजक का लड़का राजू रजक की शादी 18 अप्रैल को बबीता के साथ हुई थी। इसी शादी में राजू रजक की प्रेमिका एलोमी भोक्ता अपनी तीन अन्य सहेलियों के साथ समारोह में पहुंची थी। अहले सुबह राजू अपनी पत्नी के साथ बहरोता में चला गया था। इधर, एलोमी राजू के घर में थी। एलोमी की सहेलियो ने बताया कि राजू और एलोमी का कई दिनों से चक्कर था। राजू की शादी हो जाने से वह डिप्रेशन में थी।
बुधवार शाम राजू के घर में एलोमी एक कमरे का दरवाजा बंद कर अपने दुपट्टे को गर्दन में बांध कर छत से झूल गई। कमरे में जाने से पहले उसने सहेलियों से कहा कि जब प्यार को नहीं पा सकी तो जी के क्या करेगी। जैसे ही एलोमी कमरे में घुसी तो सहेलियां हल्ला करने लगी। कुछ आवाज नहीं आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस्पेक्टर बधन भगत, थाना प्रभारी नवीन रजक व अन्य घटनास्थल पर पहुच कर शव की शिनाख्त की व मामले की तहकीकात मे जुट गई। एलोमी हजारीबाग जिले के कटकमदाग की रझहर गाव की बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।