Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain Destruction: बारिश के बाद चतरा में भारी तबाही, गिद्धौर में युवक सहित तीन दर्जन मवेशियों की मौत

    गिद्धौर प्रखंड में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। रामनगर सियारी कटघरा में एक दंपति नदी में बह गया जिसमें सत्येंद्र दांगी की मौत हो गई और पत्नी की तलाश जारी है। बारिश से गिद्धौर में कई मवेशी भी बह गए जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हुआ है। कई पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए हैं और मिट्टी के मकान ढह गए हैं। प्रशासन क्षति का आकलन कर रहा है।

    By Laxman Dangi Edited By: Nishant Bharti Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    गिद्धौर में बारिश के बाद भारी तबाही

    लक्ष्मण दांगी, गिद्धौर (चतरा)। शुक्रवार को हुई मूसलाधार वर्षा ने गिद्धौर प्रखंड में भारी तबाही मचाई। प्रखंड कार्यालय से लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझगांवा तरी सहित कई सरकारी संस्थान जलमग्न हो गए। चारों ओर पानी-पानी की स्थिति ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ी दुखद घटना रामनगर सियारी कटघरा से सामने आई, जहां एक दंपति नदी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सत्येंद्र दांगी व उनकी पत्नी रीना देवी नदी पार कर रहे थे, तभी हादसा हो गया। पानी के बहाव से सत्येंद्र की मौत हो गई। पत्नी की तलाश की जा रही है।

    सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक टीम भी खोजबीन में जुटी हुई है। मूसलाधार बारिश ने ग्रामीणों को आर्थिक रूप से भी गहरा नुकसान पहुंचाया है।

    सत्येंद्र दांगी के सात बकरा व 13 बकरी की मौत हो गई। इसके अलावा रामलाल दांगी की तीन गाय, चंदाबांध निवासी बालेश्वर दांगी की एक गाय, तारकेश्वर दांगी की तीन गाय, सियारी के द्वारिका दांगी का एक बैल और गिद्धौर के लखन दांगी के छह बकरा बह गए। इस तरह तीन दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत की पुष्टि हुई है।

    वर्षा के कहर से कई पुल-पुलिया भी ध्वस्त हो गए हैं, जिससे प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। मिट्टी के कई मकान ढह गए और लोग खुले आसमान के नीचे शरण लेने को विवश हो गए हैं।

    अचानक आई इस तबाही से गिद्धौर में मातमी सन्नाटा पसरा है। प्रशासन ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और राहत कार्य की तैयारी की जा रही है।

    उपयुक्त कृतिश्री बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए दोपहर को गिद्धौर पहुंची। बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए उन्हें उपस्थित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बातचीत की।

    उपायुक्त कीर्तिश्री ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि मूल रूप से पत्थलगडा, गिद्धौर, कान्हाचट्टी एवं इटखोरी के पीतिज कुछ गांवों में पानी का बहाव हो रहा है। सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को बुलाई जा रही है। शाम को इस मामले को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है।