Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस व टीएसपीसी में मुठभेड़, कोई हताहत नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 06:44 PM (IST)

    संवाद सूत्र टंडवा (चतरा) चतरा जिला पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों के

    Hero Image
    पुलिस व टीएसपीसी में मुठभेड़, कोई हताहत नहीं

    संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा) : चतरा जिला पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों के बीच शुक्रवार की सुबह जमकर फायरिग हुई। दोनों ओर से करीब पचास चक्र गोलियां चली है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मुठभेड़ की यह घटना टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के जंगलों में हुई है। पदमपुर जंगल के बाद लातेहार जिला का सिमाना शुरू हो जाता है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आसपास सर्च अभियान चलाया। जिसमें थ्री नाट थ्री का 132 कारतूस, वर्दी, बर्तन और दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद हुई है। यहां पर स्पष्ट कर दें कि मंगलवार की रात टीएसपीसी के उग्रवादियों ने थाना क्षेत्र में लेवी की मांग को लेकर कोयला लदा दो हाइवा को जला था। घटना के बाद से पुलिस टीएसपीसी के टोह में जुटी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को सूचना मिली कि टीएसपीसी का एक दस्ता चतरा-लातेहार जिले के सिमाने पर स्थित टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के जंगली क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक ने उग्रवादियों के धर पकड़ को लेकर तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद के नेतृत्व में जिला बल और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम छापेमारी में निकल पड़ी। जैसे ही पुलिस की टीम जंगल में पहुंची, उग्रवादियों ने फायरिग शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। दोनों ओर से करीब पचास चक्र गोलियां चली होगी। उसके बाद उग्रवादी जंगल का लाभ उठाते हुए चंपत हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टीएसपीसी वाले कुछ बच्चों को अपने बचाव के लिए ढाल बना लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें