Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chatra vidhan sabha Chunav Result: चतरा में नोटा से हार गए आठ उम्मीदवार, चिराग पासवान ने भी दी प्रतिक्रिया

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:17 PM (IST)

    चतरा विधानसभा सीट पर लोजपा के जनार्दन पासवान ने 18 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है जिस पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं चतरा विधानसभा सीट में नोटा भी काफी चर्चा में रहा। चुनावी मैदान में उतरे आठ उम्मीदवार नोटा से हार गए। केवल 3 उम्मीदवारों को ही नोटा से ज्यादा वोट मिले नोटा चौथे नंबर पर रहा।

    Hero Image
    चतरा में चौथे नंबर पर रहा नोटा (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, चतरा। Chatra vidhan sabha Chunav Result: झारखंड की चतरा विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आ गया है। चतरा विधानसभा सीट पर लोजपा के जनार्दन पासवान ने 18 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। जनार्दन पासवान को 1,09019 वोट मिले, वहीं 90618 वोट के साथ राजद की रश्मि प्रकाश दूसरे नंबर पर रहीं। चतरा के नतीजों में विजेता उम्मीदवार के साथ ही नोटा भी काफी चर्चा में रहा। चुनावी मैदान में उतरे आधे से ज्यादा उम्मीदवार नोटा से हार गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चतरा के चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार

    चतरा विधानसभा क्षेत्र से कुल ग्यारह उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें बहुजन समाजवादी पार्टी से चंद्रशेखर कुमार, सीपीआईएम से पुन भुइयां, राजद से रश्मि प्रकाश, लोकहित अधिकार पार्टी से अशोक कुमार डोम, जेएलकेएम से अशोक भारती, लोजपा से जनार्दन पासवान, सीपीआई से डोमन भुइयां व आईएमआईएएम से सुबोध पासवान का नाम शामिल है। वहीं चतरा सीट से तीन प्रत्याशी निर्दलीय थे, जिसमें अशोक गहलोत, उमेश भारती एवं सागर राम भाग्य आजमा रहे थे।

    चतरा विधानसभा चुनाव से 2,68,616 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 27वें राउंड की काउंटिंग तक नोटा को 8071 मतदाताओं ने वोट दिया। नोटा को मिले वोट चतरा के चुनावी मैदान में उतरे आठ उम्मीदवारों से ज्यादा हैं। चुनाव परिणाम में लोजपा, राजद व नि उमेश भारती को छोड़कर अन्य किसी उम्मीदवार का वोट नोटा से आगे नहीं रहा। जनार्दन को 109019 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर रही राजद की रश्मि प्रकाश को 90618 वोट मिले हैं। इनके अलावा तीसरे नंबर पर रहे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अशोक भारती को सिर्फ 16776 मत मिले। चौथे नंबर 8071 वोट के साथ नोटा रहा।

    चतरा चुनाव पर सामने आई चिराग पासवान की प्रतिक्रिया

    चतरा विधानसभा सीट से लोजपा के जनार्दन पासवान ने जीत हासिल की है, जिस पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की नींव तैयार कर दी गई है। उपचुनाव में कई ऐसे गढ़ हैं जिसे ध्वस्त किया गया। चारों सीटों पर NDA ने जीत हासिल की है। चिराग ने कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि झारखंड विधानसभा में भी पार्टी का प्रतिनिधित्व हो, आज उस सपने को पूरा करने की शुरूआत हुई है। पार्टी ने चतरा की सीट जीतकर झारखंड में अपना खाता खोलने का काम किया है।

    रश्मि प्रकाश ने कही जनता के बीच रहने की बात

    चतरा से चुनाव हारने के बाद राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने अपनी हार स्वीकार की। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हार होती रहती है, मैं क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता की सेवा करुंगी।

    ये भी पढ़ें

    Chatra vidhan sabha Chunav Result: चतरा सीट पर जनार्दन पासवान ने रचा इतिहास, राजद की रश्मि को मिली करारी हार

    Jharkhand Election Results 2024: पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाजपा का सूपड़ा साफ, सभी 5 सीटों पर जीता गठबंधन