Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम्रपाली परियोजना में अवैध कोयला लदे पांच ट्रक जब्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 06:24 PM (IST)

    संवाद सूत्र टंडवा (चतरा) मगध-आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कोल माफियाओं की सक्रियता बढ

    Hero Image
    आम्रपाली परियोजना में अवैध कोयला लदे पांच ट्रक जब्त

    संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा) : मगध-आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कोल माफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है। साथ ही साथ कोयले की तस्करी भी शुरू हो गई है। जिससे सीसीएल व सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। पिछले एक पखवाड़े से कोयला तस्करी होने की सूचना मिल रही है। चार दिन पूर्व मगध परियोजना से सटे बड़गांव क्षेत्र से अवैध कोयला लदे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया था। रविवार को आम्रपाली कोल परियोजना से पांच ट्रकों में कोयला लोड कर परियोजना क्षेत्र से निकालने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन सीआइएसएफ के जवानों ने मुख्य गेट पर धर दबोचा। जिसके बाद इंटरनेट मीडिया में आग की तरह यह खबर फैल गई। सूत्रों के अनुसार इंटरनेट मीडिया में खबर वायरल होने के बाद माफियाओं ने कोयला डंप में अनलोड करने का प्रयास करने लगे। लेकिन सीसीएल अधिकारी व पुलिस सक्रियता से संदिग्ध ट्रक वाहन समेत कोयला लोड करनेवाले लोडर को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की माने तो इस काले खेल में सीसीएलकर्मी व अधिकारी शामिल हैं और यह खेल लंबे समय से चल रहा है।

    इस मामले में आम्रपाली डिस्पैच अधिकारी अविनाश किशोर ने कहा कि मामले की विभागीय छानबीन चल रही है। जिसका लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दी जाएगी। टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभूनाथ सिंह ने संदिग्ध पांच कोयला लदे ट्रक को जब्त किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि अभी तक सीसीएल द्वारा लिखित नही दिया गया है।लिखित आवेदन आते ही मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जाएगी।