चतरा में एक करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त, पिता-बेटा गिरफ्तार; स्टील फैक्ट्री की आड़ में चल रही थी तस्करी
चतरा में ब्राउन शुगर के तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान पुलिस ने 515 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पिता और बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह तस्करी का काम स्टील फैक्ट्री और सीमेंट दुकान की आड़ में चल रहा था।

जागरण संवाददाता, गिद्धौर (चतरा): झारखंड के चतरा में पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 515 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
वहीं, आरोपी स्टील फैक्ट्री के संचालक राजदेव दांगी और उसके बेटे रोहित राज को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता-बेटे की गिरफ्तारी गिद्धौर से हुई है।
चतरा के रास्ते यूपी भेजा जाता था ब्राउन शुगर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों चतरा के रास्ते ब्राउन शुगर यूपी भेजते थे। इस धंधे में शामिल अन्य लोग उन्हें खूंटी से हजारीबाग के रास्ते लाकर इसकी डिलीवरी करते थे। उन्होंने तस्करी में शामिल कुछ अन्य लोगों के नामों का भी खुलासा किया है।
राजदेव की गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में मां भद्रकाली ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट दुकान और स्टील फैक्ट्री है। सीमेंट दुकान और स्टील फैक्ट्री की आड़ में आरोपी राजदेव दांगी सालों से अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। राजदेव दांगी ब्राउन शुगर का का तस्कर है।
उन्होंने कहा कि उसका संबंध अंतरराज्यीय तस्करों के साथ है। तस्करी में उसका बेटे रोहित राज भी शामिल है।दोनों कई सालों से यह अवैध काम कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार यानि 22 सितंबर को दोनों हजारीबाग बस स्टैंड से एक व्यक्ति से ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने के बाद कटकमसांडी के रास्ते गिद्धौर पहुंचे। पुलिस को पहले ही इसकी भनक लग चुकी थी। गिद्धौर पहुंचते ही पुलिस ने पिता-बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Weather Jharkhand: मॉनसून का असर! रांची में पड़ेंगी बौछारें, चार जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी
छापेमारी दल में ये लोग थे शामिल
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय व गिद्धौर थाना के सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।
यह भी पढें: सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल पर JMM का वार, भाजपा प्रवक्ता का पलटवार- हेमंत सोरेन खुद को कानून से...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।