Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: बूचड़खाना जा रहे ट्रक में मिले 36 गोवंश, दबोचे गए 3 तस्कर; जांच में पशुओं के 10 शव भी बरामद

    झारखंड के गुमला जिले में तस्करी एवं वध करने के लिए ले जा रहे 36 गोवंशीय पशुओं को रायडीह की पुलिस ने ट्रक सहित जब्त कर लिया है। जब्त ट्रक से भाग रहे तीन पशु तस्करों को भी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान जांच में 10 पशु मृत पाये गये। जानकारी के अनुसार गोवंशीय पशुओं को तस्कर वध करने के लिए बूचड़खाना ले जा रहे थे।

    By Nirmal KumarEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sun, 06 Aug 2023 03:03 AM (IST)
    Hero Image
    बूचड़खाना जा रहे ट्रक में मिले 36 गोवंश, दबोचे गए 3 तस्कर; जांच में पशुओं के 10 शव भी बरामद

    संवाद सूत्र रायडीह/गुमला: झारखंड के गुमला जिले में तस्करी एवं वध करने के लिए ले जा रहे 36 गोवंशीय पशुओं को रायडीह की पुलिस ने ट्रक सहित जब्त कर लिया है।

    जब्त ट्रक से भाग रहे तीन पशु तस्करों को भी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान जांच में 10 पशु मृत पाये गये।

    गोवंश को मारने का था प्लान

    जानकारी के अनुसार गोवंशीय पशुओं को तस्कर काटने के लिए बूचड़खाना ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक अरमान अंसारी, ग्राम उरुमुरु बारीडीह थाना कुडू जिला लोहरदगा।

    अमन अंसारी ग्राम ख्वाजा गुलजार नगर थाना जिला लोहरदगा, तबरेज खान ग्राम बाजरा थाना नरकोपी को गिरफ्तार किया है।

    पिछले एक माह से पकड़े जा रहे तस्कर

    ज्ञात हो कि पिछले एक माह से रायडीह, चैनपुर, कुरुमगढ़, भरनो आदि थाना में भारी मात्रा में गोवंशीय पशु जब्त किए जा रहे हैं। तस्कर जेल जा रहे हैं। इसके बावजूद पशु तस्कर निर्भिक होकर पशुओं की तस्करी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामडारा थाना प्रभारी ने ट्रक नंबर जेएच 2 बीएम 4221 के मालिक युनुस अंसारी ग्राम कुरैसी मोहल्ला इस्लाम नगर थाना जिला लोहरदगा और गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही तीनों पशु तस्करों को शनिवार की शाम जेल भेज दिया गया।

    रायडीह थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में चैनपुर के अंचल निरीक्षक बैजू उरांव ने कहा कि पशु तस्करी को गुप्त सूचना और वरीय अधिकारी के निर्देश पर रायडीह थाने की टीम ने सड़क पर वाहनों की जांच आरंभ की थी।