Jharkhand Crime: हिजाब पहनकर क्लासरूम में प्रवेश पर रोक, ड्रेस कोड को बताया जरूरी
चतरा के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्राओं को कक्षा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसे लेकर हंगामा हुआ। छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं पर मारपीट का आरोप लगाया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने छात्राओं की शिकायतें सुनीं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए।

संवाद सहयोगी, चतरा । Hijab Ban in Class Room स्थानीय राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्राओं को कक्षा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसे लेकर खूब हंगामा हुआ।
छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं पर मारपीट का आरोप लगाया तथा अभिभावकों को लेकर पहुंच गई। अभिभावक बच्चियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल परिसर में करीब आधा घंटा तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
महिला चिकित्सक डा. प्राची ने सभी छात्राओं का उपचार किया। हालांकि किसी के शरीर पर मारपीट के निशान नहीं मिले। घटना की जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा व थाना प्रभारी विपिन कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल उपाधीक्षक के चेंबर में सभी छात्राओं की शिकायतें सुनीं। छात्राओं ने कहा कि हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचने पर मारपीट की जाती है और विरोध करने पर विद्यालय से निकालने की धमकी दी जाती है। Jharkhand Crime News
मुस्लिम छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। मंगलवार को हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचने पर शिक्षिका सीमा कुमारी, फालो कुमारी एवं शिक्षक रवींद्र कुमार ने मारपीट की और स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेने दिया गया।
इसके अलावा छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर कई अन्य आरोप भी लगाए हैं। एसडीओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वह लगातार स्कूल का निरीक्षण करते हैं, लेकिन किसी छात्रा ने कभी भी शिकायत दर्ज नहीं की है। इधर प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी प्रजापति ने छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा कि ड्रेस कोड सबके लिए अनिवार्य है।
स्कूल में सिर्फ बालिकाएं पढ़ती हैं। कक्षा में बुर्का व हिजाब हटाकर प्रवेश करने को कहा गया है। इसे कुछ छात्राएं तूल दे रही हैं। अभिभावक को बुलाकर स्कूल परिसर में ले आई और मारपीट का आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।