Jairam Mahto: जयराम महतो के समर्थकों का बवाल, EVM ले जा रहे वाहनों को रोका; फिर करने लगे ये काम
Jharkhand Election Result 2024 झारखंड में जेएलकेएम पार्टी के नेता जयराम महतो चर्चा में हैं। जयराम महतो के समर्थक भी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सिंगारी मोड़ बीएड कॉलेज के पास बुधवार को जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। दरअसल वोटिंग के बाद सील ईवीएम को ले जा रहे वाहनों को अधिकारियों की उपस्थिति में नोट किया जा रहा था जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

जागरण संवाददाता, बेरमो। Jharkhand Chunav Result 2024: नावाडीह और चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बीच बार्डर स्थित सिंगारी मोड़ बीएड कालेज के समीप बुधवार को देर शाम को जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। दरअसल बार्डर होने के कारण यहां पर वोटिंग के बाद सील ईवीएम को ले जा रहे वाहनों को अधिकारियों की उपस्थिति में नोट किया जा रहा था।
ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका के बाद करने लगे हंगामा
यहां भारी संख्या में पुलिस बल और साथ चंद्रपुरा सीओ और बीडीओ भी थे। तभी जेएलकेएम के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और रुके होने के विरोध में जमकर हंगामा करने लगे। कार्यकर्ताओं ने सीओ और बीडीओ के साथ भी जमकर बहस की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईवीएम के साथ यहां छेड़छाड़ करने की संभावना थी।
घंटों वाहनों को रोके रखने के बाद वहां जेएलकेएम अध्यक्ष व प्रत्याशी जयराम महतो पहुंचे और अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वह चंद्रपुरा और नावाडीह थाना का बार्डर है और बार्डर पार होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वाहनों को सौंपा जाता है। इसके लिए सभी क्षेत्रों के लिए अधिकारी प्रतिनियुक्त होते हैं। सुरक्षित नोट डाउन करने के बाद उन्हें ले जाया जाता है।
इस कारण कुछ देर के लिए वहां सभी वाहन रुके थे, लेकिन इसी बीच जेएलकेएम के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसे लेकर प्रशासन ने बाकायदा चुनाव आयोग की गाइडलाइन भी बताई। इसके बाद कार्यकर्ता पीछे हटे और वाहनों को सुरक्षित ले जाया गया।
बीडीओ ने दी सफाई
मामले को लेकर चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल ने बताया कि यहां सभी लोग नशे में धुत्त थे। बिना वजह के ही चुनाव कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें मालूम नहीं कि ईवीएम ले जाने की प्रक्रिया क्या होती है। हर क्षेत्र में जाने से पहले अधिकारी प्रतिनियुक्त होते हैं।
सीमा बदलने पर वहां अलग प्रतिनियुक्त अधिकारी की मौजूदगी में सभी इवीएम और वाहनों का जिम्मा सौंपा जाता है। बीडीओ ने बताया कि मामले को लेकर सभी वीडियो फुटेज के आधार पर सभी लोगों पर चुनाव कार्य में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।