Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSL Recruitment: बोकारो स्‍टील प्‍लांट में काम करने का सुनहरा मौका, जल्‍द निकलेगी वैंकेसी, जानें डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 04:57 PM (IST)

    बोकारो इस्पात संयंत्र में निदेशक प्रभारी का पद एक जून 2023 से रिक्त है। इस पद के लिए ईडी सहित कई सीजीएम रेस में हैं। साक्षात्कार के माध्यम से निदेशक प्रभारी का चयन किया जाएगा। वैकेंसी इसी माह निकाली जाएगी।

    Hero Image
    बोकारो इस्पात संयंत्र में निदेशक प्रभारी पद के लिए इसी माह वैकेंसी जारी होगी।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के महत्वपूर्ण इकाई में से एक बोकारो इस्पात संयंत्र में निदेशक प्रभारी पद के लिए इसी माह वैकेंसी जारी होगी। इस बाबत भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्‍मीदवारों की चयन प्रक्रिया में अभी लगेगा वक्‍त

    वैकेंसी जारी होने के बाद निदेशक प्रभारी पद के हकदार उम्मीदवारों का आवेदन जमा लिया जाएगा। इसके बाद लोक उद्यम चयन समिति साक्षात्कार के माध्यम से निदेशक प्रभारी का चयन करेगी। इस पद के लिए महारत्न कंपनी सेल के कुल छह ईडी सहित बीएसएल के पांच सीजीएम भी रेस में है।

    हालांकि, उम्मीदवारों के अंतिम चयन प्रक्रिया में अभी तीन से चार माह का समय लगना तय है। तब तक राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक बीएसएल के निदेशक प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

    पांच वर्ष के लिए होगा निदेशक प्रभारी का चयन

    बोकारो इस्पात संयंत्र में नए निदेशक प्रभारी का चयन पांच वर्ष के लिए किया जाएगा। यहां के वर्तमान निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश का चयन सेल में अध्यक्ष पद के लिए किया जा चुका है। इस वजह से बीएसएल में स्थायी तौर पर निदेशक प्रभारी का पद एक जून 2023 से रिक्त हो गया है।

    इस पद के लिए लोक उद्यम चयन समिति का पहला फोकस ऐसे अधिकारी के चयन पर है, जिनकी सेवा कंपनी में चार से पांच साल तक शेष बची हो। इस लिहाज से देखा जाए तो भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक संकार्य अंजनी कुमार 31 जनवरी 2025 तो बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक संकार्य बीके तिवारी 31 अगस्त 2025 को ही सेल की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले हैं, तो ऐसे में उनके निदेशक प्रभारी पद के चयन पर संशय बरकरार है।

    निदेशक प्रभारी पद के दावेदारों की सूची

    बोकारो इस्पात संयंत्र में निदेशक प्रभारी पद के लिए एलाय इस्पात संयंत्र के ईडी एस शुभराज, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के ईडी प्रोजेक्ट पी मुरगशन, सीएमओ के ईडी विनोद गुप्ता, सेट रांची के ईडी जगदीश अरोड़ा तथा कारपोरेट आफिस के ईडी डीवी जगन्नाथ तथा सुरेश विश्वनाथ शामिल हैं। इनमें एस शुभराज 31 मार्च, 2029 तो सुरेश विश्वनाथ 31 अगस्त, 2030 को सेल की सेवा से सेवानिवृत्त होंगे।

    वहीं, बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी नगर सेवाएं बीएस पोपली, सीजीएम हाट स्ट्रिप मिल आलोक वर्मा, सीजीएम मेंटेनेंस शरद गुप्ता, सीजीएम कोक अवन राकेश कुमार तथा सीजीएम माइंस आरके बसक भी बीएसएल में निदेशक प्रभारी पद के लिए में अपना भाग्य आजमाएंगे।

    बता दें कि इससे पूर्व जब बोकारो इस्पात संयंत्र में निदेशक प्रभारी पद के लिए अमरेंदु प्रकाश का चयन किया गया था, तो वह मुख्य महाप्रबंधक के पद पर ही कार्यरत थे। ऐसे में इन संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है कि बीएसएल में निदेशक प्रभारी का पद फिर से किसी ईडी के बजाए सीजीएम के ही खाते में चला जाए।