चोरी का टैब खरीदना पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल
आजाद नगर रांची मोहल्ला निवासी विनीता लकड़ा के आवास से 6 फरवरी को एक टैब व मोबाइल चोरी हुअा था।

बोकारो, जेएनएन। महंगा टैब महज दो हजार रुपए में खरीदना हजारीबाग संत कोलंबस के एक विद्यार्थी व उसके साथी को महंगा पड़ गया। यह युवक कुछ दिनों तक टैब यूज करने के बाद अपने साथी को दे दिया था। दोनों के घर पुलिस एक चोर के साथ पहुंची तो इस बात की जानकारी इन्हें मिली कि टैब चोरी का है। पूरे मामले में माराफारी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि आजाद नगर रांची मोहल्ला निवासी विनीता लकड़ा के आवास से 6 फरवरी को एक टैब व मोबाइल चोरी हुअा था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी।
चिरूआ बारू हजारीबाग निवासी आनंद राज के पास से तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने टैब को बरामद कर लिया। इसने बताया कि उसके दोस्त संत कोलंबस में बीए के छात्र छोटका इरगा दारु हजारीबाग निवासी शंकर कुमार ने उसे टैब दिया है। पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर ली। शंकर ने बताया कि उसे तुपकाडीह निवासी ङ्क्षपकु पासी ने दो हजार रुपए में टैब दिया था। कुछ दिनों तक टैब यूज करने के बाद ढाई हजार रुपये में अपने दोस्त आनंद को दे दिया। तीनों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी।
यह भी पढ़ें: ट्रेन के आगे कूदकर पत्नी ने दी जान, पति ने खाया जहर
यह भी पढ़ें: किसानों को जागरुक कर 31 मई तक पूरा करें फसल बीमा कार्य

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।