नावाडीह सहायक गोदाम प्रबंधक व सीओ को शो काज
नावाडीह सहायक गोदाम प्रबंधक व सीओ को स्पष्टीकरण

नावाडीह सहायक गोदाम प्रबंधक व सीओ को शो काज
संस, नावाडीह (बेरमो) : बोकारो जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) मनीषा वत्स ने नावाडीह सहायक गोदाम प्रबंधक नरेश कुमार एवं सीओ अशोक कुमार सिन्हा को स्पष्टीकरण जारी करते हुए चौबीस घंटे के अंदर जवाब देने की बात कही है। डीएसओ मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर नावाडीह स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान यहां के तीन गोदामों का अवलोकन कर उसमें मौजूद चावल, गेंहू, चीनी, नमक आदि की जांच कर भंडारण का मिलान किया था। निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन एवं भंडार पंजी के अवलोकन के दौरान काफी भिन्नता पाए जाने पर डीएसओ ने नावाडीह सहायक गोदाम प्रबंधक को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी कर चौबीस घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया है। नावाडीह सीओ अशोक कुमार सिन्हा से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई कि आपके स्तर से खाद्यान्न उठाव एवं भंडार पंजी का किस कारण से मिलान एवं सत्यापन नहीं किया गया। इसका जवाब भी सीओ को चौबीस 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान चास पणन पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।