Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा प्रेमिका के चक्कर में Samastipur के युवक का बोकारो में निकला प्राण, पिता ने पुलिस को बताई अंदर की बात

    By Arvind Kumar Singh Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Fri, 12 Dec 2025 07:39 AM (IST)

    Love Affair Turns Tragic: Bihar Youth Dies in Bokaro: समस्तीपुर का एक युवक शादीशुदा प्रेमिका के चक्कर में बोकारो पहुंच गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रेम प्रसंग में समस्तीपुर के युवक की बोकारो में संदिग्ध हत्या।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। Samastipur Youth Dies in Bokaro: बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघियाघाट विभूतिपुर निवासी 26 वर्षीय मनीष कुमार का शव झारखंड के बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना इलाके के कुम्हरकी में नाै दिसंबर को मिला था। इस मामले में मृतक के पिता सुरेश पोद्दार ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के पिता का दावा है कि उसके पुत्र की हत्या हुई है। हत्या का आरोप पुत्र की शादीशुदा प्रेमिका और उसके पति पर लगा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि, मनीष के शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, इसलिए पुलिस को मामले को सुलझाने में समय लग सकता है।

    सुरेश पोद्दार ने लिखित शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र ग्रुप डी की परीक्षा देने बीते नौ दिसंबर की शाम चाढ़े चार बजे समस्तीपुर से पटना गया था। यहां से वह नहीं लौटा। उन्हें एक युवक ने बेटे के मोबाइल से फोन कर कहा कि उनका बेटा बोकारो के चास मुफस्सिल थाना इलाके के कुम्हरी में शराब के नशे में है।

    बेटा कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया था। इसके बाद वह बोकारो आए। यहां सदर अस्पताल में बेटा का शव पड़ा था। जानकारी मिली कि कुम्हरी गांव के पास बीते दिन बुधवार की सुबह बेटा सड़क किनारे गिरा हुआ था। उसे लोगों के सहयोग से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

    यह भी पढ़ें- Bihar के समस्तीपुर का युवक बोकारो में संदिग्ध परिस्थिति में कैसे पहुंचा और कैसे हुई मौत? पुलिस जांच में जुटी

    सुरेश ने बताया कि कोरोना के समय से ही उनका पुत्र एक युवती से प्रेम करता था। युवती भी उसके यहां आती जाती थी। इस युवती की शादी हो गई। बेटे की मौत के पीछे फुसरो निवासी विकास साहनी की पत्नी लक्ष्मी कुमारी का हाथ है। लक्ष्मी की बहन आरती की ससुराल सिंघियाघाट है। उनके बेटै से पांच लाख रुपये मांगा जाता था। ऐसा नहीं करने पर जेल भेजवाने की धमकी भी मिलती थी।

    पुलिस के अनुसार मनीष कुमार के पिता सुरेश पोद्दार ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस जांच कर रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। डाक्टरों ने बेसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है।