Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sail अफसरों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा; बस पूरी करनी होगी ये शर्त

    सेल में काम करने वाले अधिकारियों को उनके घर के साज-सज्जा के लिए फर्नीचर भत्ता दिया जाएगा। इस बाबत कंपनी प्रबंधन ने आदेश जारी कर योजना को तत्काल प्रभावी कर दी है। इससे बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अलग-अलग इकाई में कार्यरत 15 हजार अधिकारी लाभान्वित होंगे। अधिकारियों को फर्निसिंग भत्ता का लाभ लेने के लिए प्रबंधन की ओर से कई मापदंड तैयार किया गया है।

    By Hari Shankar Pandey Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 19 May 2024 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    Sail अफसरों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगी ये सुविधा; बस करनी होगी ये शर्त पूरी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में काम करने वाले अधिकारियों को उनके घर के साज-सज्जा के लिए फर्नीचर भत्ता दिया जाएगा। इस बाबत कंपनी प्रबंधन ने आदेश जारी कर योजना को तत्काल प्रभावी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अलग-अलग इकाई में कार्यरत 15 हजार अधिकारी लाभान्वित होंगे। अधिकारियों को फर्निसिंग भत्ता का लाभ लेने के लिए प्रबंधन की ओर से कई मापदंड तैयार किया गया है। इनमें अलग-अलग ग्रेड को अफसरों को उनके संवर्ग के अनुसार राशि का भुगतान किया जाएगा।

    जहां न्यूनतम राशि 15 हजार तो अधिकतम राशि 1 करोड़ रुपये तय की गई है। फर्निसिंग भत्ता के मद में अधिकारी अपने घर के साज सज्जा के लिए सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल के साथ टीबी आदि इलेक्ट्रोनिक सामान की भी खरीदारी कर सकते है।

    फर्निसिंग भत्ता के नियम व शर्त

    • 1. सेल में काम करने वाले स्थायी अधिकारी ही इसका लाभ उठा सकते है।
    • 2. योजना का लाभ लेने के लिए कंपनी प्रबंधन की ओर से संबंधित अधिकारी को अग्रिम राशि दी जाएगी।
    • 3. राशि लेने के बाद दो माह के अंदर सामान की खरीदारी अथवा किराये पर लेनी अनिवार्य होगी ।
    • 4. सामान की खरीदारी या उसे किराये पर लेने के समय संबंधित अधिकारी को रकम का भुगतान डिजिटल मोड में दुकानदार को करना होगा।
    • 5. सामान की प्राप्ति रशीद वित्त एवं लेखा विभाग में देना अनिवार्य होगा।
    • 6. दो माह के बाद प्राप्ति रशीद नही जमा करने वाले संबंधित अधिकारी को 18 प्रतिशत ब्याज कंपनी प्रबंधन को देना होगा।
    • 7. संबंधित अधिकारी को न्यूनतम एक हजार रुपये का सामान लेना अनिवार्य होगा।
    • 8. सामान के बेहतर रख रखाव की जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी के उपर होगी।
    • 9. फर्निसिंग भता लेने वाले ऐसे अधिकारी जिनका तबादला उनके वर्तमान इकाई से दूसरे इकाई में हो गया है, उसका सारा विवरण लेखा विभाग के पास जमा होगा।
    • 10. सामान के प्राप्ति रशीद के सत्यापन का अधिकार कंपनी प्रबंधन के पास रहेगा।

    किस ग्रेड को कितना मिलेगा फर्निसिंग भत्ता 

    पदनाम राशि

    • 1. सहायक प्रबंधक 15 हजार
    • 2. उप तथा वरीय प्रबंधक 25 हजार
    • 3. वरीय प्रबंधक व सहायक महाप्रबंधक 50 हजार
    • 4. उप महाप्रबंधक 1 लाख
    • 5. महाप्रबंधक 5 लाख
    • 6. मुख्य महाप्रबंधक 25 लाख
    • 7. अधिशासी निदेशक 40 लाख
    • 8. सेल चेयरमैन 1 करोड़

    ये भी पढ़ें-

    Kalpana Soren: '...तो झारखंड में त्रिपुरा से भी भयावह स्थिति होगी', कल्पना ने क्यों BJP को दे डाली चेतावनी

    शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने सरकार के शर्त को हटाया; कहा- यह UGC के नियमों के खिलाफ