Jharkhand News: 56 हजार सेलकर्मियों को झटका! एक अप्रैल से वेतन पर पड़ेगा असर, आ गया नया अपडेट
झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। सेल कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। उनकी सैलरी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। महंगाई भत्ते में 0.7 प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे 56 हजार कर्मचारियों की जेब पर असर पड़ेगा। नई दर कब से होगी प्रभावी और कैसे होगा वेतन पर असर आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
जागरण संवाददाता, बोकारो। सेल में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 0.7 प्रतिशत की कटौती की गई है। नई दर एक अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।
इससे बोकारो इस्पात संयंत्र समेत अन्य इकाइयों के लगभग 56 हजार संयंत्रकर्मियों के वेतन पर असर पड़ेगा। महंगाई भत्ते में कटौती के साथ कामगारों का डीए 49.6 से घटकर 48.9 प्रतिशत हो जाएगा।
इसकी जानकारी उन्हें अगले माह की वेतनपर्ची से प्राप्त हो सकेगी। लेबर ब्यूरो बाजार की स्थिति को देख कर सेल कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी व कटौती करती है।
इस तिमाही खुदरा बाजार में खाद्य पदार्थ समेत अन्य दैनिक वस्तुओं की मूल्य में कमी के कारण भत्ते को घटाया जा रहा है। इससे पहले एक जनवरी 2024 को डीए में 0.1 प्रतिशत कटौती की गई थी।
एक जनवरी को बढ़ी थी महंगाई भत्ता
- एक जनवरी 2025 को उनके अंतिम महंगाई भत्ता में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। इसके बाद उनका डीए 47.7 से बढ़कर 49.6 प्रतिशत पर आ गया था।
- महारत्न कंपनी सेल में कामगारों का अंतिम वेतन समझौता पांच के बजाए 10 साल की अवधि पर करने के साथ डीए को समायोजित कर दिया गया है।
- इससे भत्ता में बढ़ोतरी व कटौती का प्रभाव अधिशासी व अनाधिशासी दोनों की जेब पर अब एक समान होगा।
नये सदस्यों ने ली सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन
सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट में स्थित बीएसएल कैंटीन में सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट की विभागीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता आनंद कुमार रजक ने की, जबकि संचालन मुकेश कुमार पासवान ने किया। इस बैठक में स्टील मेल्टिंग शाप के कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रस्ताव पर एसएमएस-न्यू विभाग की विभागीय समिति का पुनर्गठन किया गया।
नवगठित विभागीय समिति में सर्वसम्मति से ओलिवर सुरिन को अध्यक्ष, अजित कुमार और आकाशदीप तिर्की को उपाध्यक्ष, जीवन दास को सचिव, रामशरण कुमार को सयुक्त सचिव, रमेश कुमार कोषाध्यक्ष, रविन्द्र मराण्डी उपकोषाध्यक्ष तथा अर्जुन लोहरा, राकेश नायक, आनंद कुमार, संजय सिंह पैकरा, मार्शल सोरेन और विकास रजवार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शम्भु कुमार , करतार सामंत , राकेश कुमार, देवेश टुडू , नबानांदेश्वर हेम्ब्रम, सच्चू रजवार, अनिल पासवान, सी मांझी, टी दास, संजय सिंह, संदीप कुमार, आनंद कुमार मराण्डी, जेम्स तिर्की, ए के दास, पी राकेश नायक, एके भास्कर, आदि ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।