Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सात दिन में जमा करें उपभोक्ता जलकर की बकाया राशि, वरना कटेगा कनेक्शन

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:23 PM (IST)

    बेरमो में बीडीओ मुकेश कुमार ने जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की और जल सहिया को जल कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। बकाया जलकर भुगतान न करने वालों को नोटिस देने और कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई। राशि के अभाव में जलापूर्ति बाधित ना हो। स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के लिए फीडबैक पर भी जोर दिया गया।

    Hero Image
    सात दिनों में उपभोक्ता जलकर का बकाया राशि करें जमा, अन्यथा कट जाएगा कनेक्शन। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, फुसरो। बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बेरमो जलापूर्ति योजना एवं अरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के सभी जल सहिया के साथ जल संयोजन शुल्क एवं जल कर वसूली तथा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीओ कुमार ने कहा कि सभी जल संयोजक नियमित रूप से गृह संयोजन शुल्क एवं जलकर वसूली राशि को समिति के बैंक खाते में जमा कराए।ताकि समिति के द्वारा संचालन करने के लिए पर्याप्त राशि का संग्रह हो सके और राशि के अभाव में जलापूर्ति बाधित ना हो।

    बीडीओ ने सभी संबंधित जल सहिया को निर्देश दिया कि मुखिया सह ग्राम जल स्वच्छता समिति अध्यक्ष से समन्वय बनाकर अपने ग्राम व पंचायत में माइकिंग करवाए।

    जिसमें ग्राम जल स्वच्छता समिति के अंतर्गत होने वाले ग्रामसभा का दिन, स्थान और समय के साथ अधिक से अधिक लाभुकों को ग्रामसभा में भाग लेने का आह्वान करेंगे।

    लाभुकों को दिया जाएगा सात दिन का नोटिस

    उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में उन लाभुकों की सूची बनाया जाएगा जो विगत दो माह से अधिक जलापूर्ति होने के बावजूद जलकर नहीं दे रहे हैं। उक्त लाभुकों को सात दिनों का नोटिस दिया जाएगा।

    बकाया भुगतान न करने वालों का कटेगा कनेक्शन

    उन सात दिनों के अंदर जो लाभुक अपना बकाया जलकर भुगतान नहीं करेंगे उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जल सहिया स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 कम से कम 60 से 70 फीडबैंक प्रतिदिन करेंगे। मौके पर समन्वयक मोहन कुमार, कनीय अभियन्ता हिमाशु शेखर यादव आदि उस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- Bharatmala Project: भारतमाला प्रोजेक्ट को फिर मिलेगी रफ्तार, अब दूर हो गईं सारी अड़चनें

    यह भी पढ़ें- जमशेदपुर डाक विभाग का सावन तोहफा, 30 रुपये में गंगाजल और 10 रुपये में मिलेगा वाटरप्रूफ राखी लिफाफा