Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर डाक विभाग का सावन तोहफा, 30 रुपये में गंगाजल और 10 रुपये में मिलेगा वाटरप्रूफ राखी लिफाफा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:21 PM (IST)

    जमशेदपुर डाक विभाग ने सावन और रक्षाबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। गंगाजल वितरण के लिए अलग काउंटर बनाया गया है जहां गंगोत्री का जल 30 रुपये में मिल रहा है। रक्षाबंधन के लिए वाटरप्रूफ राखी लिफाफे भी उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 10 रुपये है। राखी की बुकिंग और वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    जमशेदपुर डाक विभाग का सावन तोहफा। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सावन का पवित्र महीना और आने वाला रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं।

    जमशेदपुर प्रधान डाकघर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगाजल वितरण हेतु विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है।

    यहां गंगोत्री से लाया गया शुद्ध गंगाजल मात्र 30 रुपये प्रति बोतल में आम जनों को उपलब्ध कराया जा रहा है। सावन में भगवान शिव को जल चढ़ाने की परंपरा को देखते हुए यह पहल लोगों को काफी राहत पहुंचा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन के लिए वाटरप्रूफ राखी लिफाफा उपलब्ध

    रक्षाबंधन के पर्व को भी डाक विभाग ने विशेष महत्व देते हुए भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देने की अनूठी पहल की है। इस अवसर पर वाटरप्रूफ राखी लिफाफा जमशेदपुर के विभिन्न डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

    इन लिफाफों की कीमत 10 रुपये प्रति लिफाफा तय की गई है। ये लिफाफे न केवल सुरक्षित हैं बल्कि बारिश के मौसम में भी राखी को बिना किसी क्षति के गंतव्य तक पहुंचाने में सहायक हैं।

    राखी बुकिंग और वितरण के लिए विशेष व्यवस्था

    राखी की डाक सेवा को सुचारु और तेज बनाने के लिए विशेष बुकिंग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। लोग अपनी राखियों को समय पर अपने प्रियजनों तक पहुंचाने के लिए इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

    साथ ही डाक विभाग की ओर से सभी वितरण क्षेत्र के डाकियों को राखी के समय पर वितरण के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

    रविवार को भी खुला रहेगा डाकघर

    राखी की समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग ने इस बार विशेष कदम उठाए हैं। डाकघरों में रविवार को भी कार्यालय खोलकर राखी वितरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह पहल विशेष रूप से कामकाजी वर्ग और अंतिम समय पर राखी भेजने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

    जन सुविधा को लेकर डाक विभाग का सराहनीय प्रयास

    बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर के वरीय डाकपाल शंकर कुजूर कहते हैं कि इन पहलों को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

    सावन में गंगाजल की व्यवस्था और रक्षाबंधन पर राखी सेवा, दोनों ही भारतीय परंपरा और भावना से जुड़े हैं। विभाग की यह कोशिश धार्मिक और पारिवारिक मूल्यों को संजोने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

    comedy show banner
    comedy show banner