Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री अय्यप्पा स्कूल के प्रणव 98 प्रतिशत अंक पाकर बने स्कूल टापर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 07:53 PM (IST)

    श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    श्री अय्यप्पा स्कूल के प्रणव 98 प्रतिशत अंक पाकर बने स्कूल टापर

    श्री अय्यप्पा स्कूल के प्रणव 98 प्रतिशत अंक पाकर बने स्कूल टापर

    जागरण संवाददाता, बोकारो: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया। इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 98 प्रतिशत अंक के साथ प्रणव प्रभाकर विद्यालय टापर रहे। जयोत्सना कुमारी ने 97.2, राहुल कुमार बराल ने 95, शरीक आलम ने 94.2, त्रिपर्णा दास ने 93.8, रईस ने 93.6 व शुभेंदु पांडेय ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किया। कामर्स संकाय में जयंत कुमार व उमंग कुमार 96 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल रहे। रिया मेहरिया ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। निदेशक डा.एसएस महापात्रा व प्राचार्य शैलजा पी जयकुमार ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में वैष्णवी व तन्मय प्रकाश 98.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टापर बनने का गौरव हासिल किया। स्मृति मिश्रा ने 98.4, पीयूष कुमार ने 97.6, आदित्य झा ने 97.4, अर्पिता झा, राज आर्यन महतो व विनीत मालवीय ने 97, श्रेया स्नेहा ने 96.4, शशि कुमार ने 96.2, कुमार उत्कर्ष व निखिल कुमार मिश्रा ने 95.8, अंशुल कुमार ने 95.4 व कुमारी रीत व श्रीधर कृष्णन ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन सतीश नायर ने विद्यार्थियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें