Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाेकारो से तालगड़िया लाइन पर जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को किया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 02:32 PM (IST)

    बाेकारो से तालगड़िया लाइन पर जल्द पैसेंजर ट्रेन चलाने का एलान रेलवे की तरफ से किया जा सकता है। गौरतलब है कि बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खूंटी से बोकारो-तालगड़िया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन किया। इस बात की संभावना है कि बोकारो से भोजुडीह के रास्ते आद्रा तक मेमू पैसेंजर चलाया जाए क्‍योंकि आद्रा रेल मंडल तक संपर्क की व्यवस्था नहीं है।

    Hero Image
    बाेकारो से तालगड़िया लाइन पर जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खूंटी से बोकारो-तालगड़िया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन किया गया। इसके साथ बुधही इस रेल खंड पर यात्री गाड़ियों के परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

    रेलवे की ओर से जल्‍द हो सकती है ट्रेन चलाने की घोषणा

    संभावना है कि बोकारो से भोजुडीह के रास्ते आद्रा तक मेमू पैसेंजर चलाया जाए। चूंकि आद्रा रेल मंडल तक संपर्क की व्यवस्था नहीं थी इसलिए जल्द संभावना है कि इस दिशा में रेलवे की ओर से घोषणा किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त जो गाड़िया भोजुडीह तक चलती थी उसे बोकारो तक विस्तार दिया जाएगा। बोकारो से तुपकाडीह के बाद इस्पातनगर, चास व बांधडीह रेलवे स्टेशन के लोग यात्री गाड़ी देख सकेंगे और यात्रा भी कर सकेंगे। 

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    उद्योग जगत को होगा फायदा

    इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण का लाभ उद्योगों को अधिक होने वाला है। चूंकि यह कच्चे माल की ढुलाई का एक प्रमुख मार्ग है।

    बोकारो इस्पात संयंत्र की क्षमता आठ वर्ष में दोगुणी होनी है। फिलहाल पांच मिलियन टन है। इसे बढ़ाकर दस मिलियन टन किया जाना है।

    इसी प्रकार वेदांता इलेक्ट्रोस्टील दो मिलियन टन से पांच मिलियन टन होना है। जबकि भविष्य में पर्वतपुर कोल ब्लाॅक का उत्पादन प्रारंभ होने वाला है।

    इसके अतिरिक्त चास में प्रस्तावित लाॅजिस्टिक पार्क से यहां के ट्रांसपोर्टिंग व्यवसाय को बढ़ाने के साथ स्थानीय उद्यमियों को सुविधा होगी।

    यहीं नहीं यह रेलवे लाइन अमृतसर-कोलाकाता इंडस्ट्रियल कारिडोर का हिस्सा है । इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

    यह भी पढ़ें: प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों की तलाश में यूपी जाएगी झारखंड पुलिस, आखिर इन्‍हीं मददगारों की वजह से दुबई में बैठकर कर रहा गुनाह

    यह भी पढ़ें: दून एक्‍सप्रेस के रास्‍ते में किया गया बदलाव, 22 नवंबर से दूसरे रास्‍ते से होकर चलेगी ट्रेन, जानें किन स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी