Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro Steel Plant: इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना से मची अफरातफरी, कर्मचारियों को तत्काल इलाका खाली करने का निर्देश

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 11:57 AM (IST)

    बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रीप मिल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के लीकेज की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और एहतियात के तौर पर तत्काल कर्मचारियों को उस इलाके को खाली करने का निर्देश दिया गया। इस मामले को लेकर बताया गया है कि गैस लीकेज की नहीं बल्कि गैस पाइप लाइन के पास आग लगने के कारण धूआं फैल गया और दुर्गंध आने लगी।

    Hero Image
    इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना से मची अफरातफरी

    जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रीप मिल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के लीकेज होने की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

    एहतियात के तौर पर तत्काल कर्मचारियों को उसे इलाके को छोड़ने का निर्देश दिया गया। इसके बाद संयंत्र में काम कर रहे हजारों की संख्या में कर्मचारी प्लांट से बाहर निकल गए हैं।

    आग लगने से धुंआ फैला और दुर्गंध आने लगी

    बताया गया है गैस लीकेज की नहीं बल्कि गैस पाइप लाइन के समीप आग लगने से धुआं फैल गया और दुर्गंध आने लगी। चूंकि आग लगने की घटना मिक्स्ड गैस पाइप लाइन के समीप हुई थी। इस वजह से वजह कर्मचारियों को इलका छोड़ने का निर्देश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबंधन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फरनेस में गैस सप्लाई की जाती है। उसमें शनिवार सुबह से मेंटेनस का काम चल रहा था। इस वजह से पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी। मरम्मत कार्य को लेकर कंपसनेटर भी बदलना था।

    कटिंग और वेल्डिंग का हो रहा था काम

    कंपनसेटर बदलने के लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेप्था और सल्फर जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफी धूआं निकलने लगा।

    जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया, इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी मच गई। तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। घटना के दो घंटे के अंदर स्थिति को सामान्य कर लिया गया। सूचना स्वयं अधिशासी निदेशक संकार्य वीरेन्द्र कुमारी तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के कारणों व हुए नुकसान की जांच चल रही है।

    धुंए के संपर्क में आए 21 कर्मचारी

    बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज बोकारो इस्पात संयंत्र में धुंआ के संपर्क में आए कुल 21 कर्मचारी है।

    इनमें कुछ संविदा कर्मी भी शामिल है, उन्हें एहतियात के तौर पर ऑब्जर्वेशन हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य और स्टेबल है और चिकित्सक लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand News: नर्सों की बड़ी लापरवाही आई सामने, दिव्यांग महिला के प्रसव के दौरान नवजात का सिर धड़ से हुआ अलग

    Jharkhand News: आदिवासियों के धर्मांतरण पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब