सेल में काम करने वाले अधिकारियों के लिए खुशखबरी! जल्द किया जाएगा 11 माह के पर्क्स का भुगतान
स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में काम करने वाले अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें उनके 11 माह के पर्क्स का भुगतान अगले माह तक कर दिया जाएगा। इस मसले पर 10 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाली सेल निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इधर सेफी की ओर से भेजे गए 19 में से 14 प्रस्तावों पर सहमति भी बन गई है।

जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में काम करने वाले अधिकारियों को उनके 11 माह के पर्क्स का भुगतान अगले माह तक कर दिया जाएगा। इस मसले पर 10 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाली सेल निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय हो जाएगा। अधिकारियों के अन्य लंबित मसले पर भी प्रबंधन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में फैसला लेगी।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
19 में से 14 प्रस्तावों पर सहमति
सेल अधिकारियों का संगठन स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया सेफी व कंपनी प्रबंधन के बीच 4 नवंबर को नई दिल्ली में एक अहम बैठक हुई थी।
सेफी की ओर से कुल 19 प्रस्ताव प्रबंधन को दिए गए थे। 14 प्रस्तावों पर प्रबंधन व सेफी के बीच सहमति हो गई है, जिसे अंतिम रूप देने के लिए सेल बोर्ड की बैठक में विचारों का आदान-प्रदान होगा।
प्रबंधन को रखनी चाहिए समान नजर
प्रबंधन व सेफी के बीच हुई इस बैठक के बाद श्रमिक संगठनों ने आला अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
बीएसएल अनधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम कुमार ने कहा कि सेल में कर्मचारियों के कई लंबित मसले हैं, लेकिन प्रबंधन सिर्फ अधिकारियों की सुध ले रही है। प्रबंधन को समान नजर रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: सिर्फ देवताओं को देवलोक का ही नहीं बल्कि हमारे पूर्वजों को भी परलोक जाने का रास्ता दिखाता है यह दीया
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 : रांची में छठ व्रतियों के लिए जलाशय तैयार, इन स्थानों पर आकर दे सकते हैं अर्घ्य

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।