अब क्या ही कहें...कांग्रेस में धीरज साहू जैसे कई नेता हैं, इस पार्टी ने हमेशा से देश को लूटा है: बिफरे अमर बाउरी
बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस को खूब कोसा। उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपये की बरामदगी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही देश को लूटने का काम किया है। इसका जवाब 2024 के चुनाव में जनता उन्हें देगी।

संवाद सहयोगी, चंदनकियारी। प्रखंड स्थित चंद्रा पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से मौजूद नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के प्रयास को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
मोदी जी ने किया गरीबों का उत्थान: अमर बाउरी
साथ ही कहा कि देश की आजादी के बाद वर्ष 2014 में जब मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी , तो देश में गरीबी उन्मूलन की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया, जिससे देश के गरीबों को विभिन्न प्रकार के योजनाओं के लाभ सें लाभान्वित किया गया इसलिए मोदी की गारंटी का प्रचार वाहन चंदनकियारी प्रखंड के चंद्रा पंचायत में पहुंची है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
कांग्रेस ने देश को हमेशा से लूटा है: विधायक
उन्होंने आईटी की टीम द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपये की बरामदगी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश को लुटने का काम किया है। जिसे जनता देख रही है। कहा एक राज्यसभा सांसद के पास करोड़ों रूपये की बरामदगी हुई है।
इसका जवाब कांग्रेस को 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता जरूर देगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का वितरण किया। मौके पर बीडीओ अजय वर्मा के अलावा भाजपाई व ग्रामीण मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।