Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalpana Soren: झारखंड के चुनावी मैदान से कल्पना की हुंकार, BJP को बताया विकास विरोधी पूंजीवादी सरकार

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:39 AM (IST)

    झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दलों के मतदाता प्रचार के अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने डाही में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा को पूंजीवादी सरकार बताया।

    Hero Image
    डाही में कल्पना सोरेन ने किया जनसभा को संंबोधित

    जाटी, बोकारो/गोड्डा। रविवार को नावाडीह प्रखंड के डाही में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि हमारी मां-बहनों को सम्मान मिले। भाजपा को हेमंत सरकार की ओर से किए गए विकास कार्य नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा

    कल्पना सोरेन ने कहा कि बीते पांच वर्षों में राज्य की अबुआ सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में काम किया। यही कारण है कि भाजपाइयों के पेट में दर्द होने लगा है। भाजपा के लोग विकास विरोधी हैं। कल्पना ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को बकाया राशि देना नहीं चाहती, ताकि यहां समुचित विकास नहीं हो सके।

    जाति-धर्म के नाम पर बांट रही बीजेपी

    भाजपा हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा कर जनता को दिग्भ्रमित करती रही, लेकिन अब इन्हें यहां की जनता समझ चुकी है। आज मंइयां सम्मान योजना से लाखों महिलाएं के खाते में खटाखट राशि जा रही है। अब झारखंड की जनता जवाब देगी कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार बनेगी या जोड़ने वाले की। कल्पना सोरेन ने कहा कि जनहित में लिए गए निर्णय को केंद्र सरकार बराबर बाधित कर रही है, जिससे पिछड़ों का आरक्षण, सरना धर्म कोड, स्थानीय नियोजन नीति रुकी हुई है।

    • झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा कि डुमरी के विकास से विपक्षी परेशान है। विकास को गति देने के लिए सभी के आशीर्वाद की जरुरत है।
    • सभा में उपस्थित मंत्री बेबी देवी ने स्व. जगन्नाथ महतो के कार्यों को गिनवाया।

    महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार

    गोड्डा स्थित बिषाहा पंचायत अंतर्गत रजौन मोड़ के मैदान में कल्पना सोरेन ने महागठबंधन के प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए जनसभा को संबोधित किया। कल्पना ने कहा कि मंइयां सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाता में 1000 रुपये की राशि भेज दी गई।

    दिसंबर माह में राशि बढ़ाकर 2500 कर दी गई है। झारखंड सरकार ने सभी जाति के लिए अबुआ आवास पास किया। बीजेपी ने इसके विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।

    बीजेपी को बताया पूंजीवादी सरकार

    मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कल्पना सोरेन ने कहा कि यह सरकार पूंजीवादी सरकार है। दलित, आदिवासी व गरीब को सम्मान देने वाली नहीं। केंद्र की बीजेपी सरकार किसी भी योजना में अड़चन लगाने वाली सरकार है। इसकी कथनी और करनी में काफी अंतर है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Election 2024: एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में BJP को नोटिस, क्या है पूरा मामला?

    Jharkhand Election 2024: 'आंख की अंधी और कान से बहरी', चंपई सोरेन ने क्यों कहा? हेमंत सरकार पर किया करारा प्रहार