Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election 2024: एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में BJP को नोटिस, क्या है पूरा मामला?

    कांग्रेस-झामुमो की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में बीजेपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही बीजेपी द्वारा शेयर किए गए कैंपेन वीडियो को हटाने का भी आदेश दिया है। वहीं बीजेपी नेता द्वारा बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी गमालियम हेम्ब्रम के लिए सुुरक्षा मांगी गई हैय़

    By Divya Agnihotri Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    वोटिंग से पहले बीजेपी को चुनाव आयोग का नोटिस

    राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग ने प्रदेश भाजपा द्वारा संचालित इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण वीडियो पोस्ट किए जाने की झामुमो और कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को उस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि वे तुरंत प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करते हुए पार्टी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से उक्त पोस्ट को हटाने का निर्देश दें।

    चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश

    इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयेाग ने आइटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत राज्य में नामित प्राधिकार के साथ समन्वय कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से उक्त पोस्ट को शीघ्रता से हटाने को कहा है।

    झामुमो और कांग्रेस ने की शिकायत

    दरअसल, झामुमो और कांग्रेस ने अपनी शिकायत में भाजपा झारखंड द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को भ्रामक और विभाजनकारी बताते हुए आपत्ति जताई थी। वीडियो में एक झामुमो समर्थक के घर पर झामुमो पार्टी का बैनर लगा हुआ दिख रहा है, जिसमें एक पोस्टर भी दिखाया गया है।

    उसमें हेमंत सोरेन से मिलती-जुलती तस्वीर थी, जिसका कैप्शन था, झारखंड का काया पलट कर देंगे। वीडियो में एक विशेष समुदाय के लोगों को जबरन वहां रहने के इरादे से अघोषित रूप से घर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।

    नफरत और दुश्मनी फैलाने का आरोप

    • शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भाजपा झारखंड द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में झामुमो और उसके नेताओं के खिलाफ नफरत और दुश्मनी की भावना पैदा करके मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करने के लिए आधारहीन आरोपों और झूठ से भरा हुआ है।
    • झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी पत्र लिखा था, जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

    बरहेट सीट से भाजपा प्रत्याशी को जान को खतरा

    झारखंड की बरहेट सीट से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी गमालियम हेम्ब्रम की जान पर खतरे की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की है। भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झामुमो के कार्यकर्ता गमालियम हेम्ब्रम एवं उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर बड़ा षड्यंत्र कर सकते हैं।

    सुरक्षा नहीं मिलने का आरोप

    भाजपा नेता का कहना है कि अब तक गमालियम को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है। सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति के लिए अन्य प्रत्याशियों की तरह ही दो अंगरक्षक मिले हैं। उनके घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।

    इससे पूर्व गमालियम हेम्ब्रम ने भी वीडियो जारी कर तथा पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज और पुलिस अधीक्षक गोड्‌डा को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Assembly Election 2024: मेडिकल कॉलेज, गोगो दीदी और घुसपैठिए का मुद्दा; जानें जामताड़ा की संकल्प सभा में क्या-क्या बोले JP नड्डा

    Jharkhand Assembly Election 2024: महागठबंधन को लेकर सीएम सोरेन का बड़ा बयान, कहा- BJP को झारखंड से...