Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irfan Ansari: झारखंड के मंत्री का दोबारा मर्डर की धमकी मिलने पर रिएक्शन, बोले- मैं डरने वाला नहीं

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:38 PM (IST)

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बोकारो सर्किट हाउस में अज्ञात नंबर से कॉल करके उन्हें 24 घंटे में उड़ा देने की धमकी दी गई। मंत्री ने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाते रहेंगे। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है और उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।

    Hero Image
    इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

    जागरण संवाददाता, बोकारो। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की रात करीब 11:56 बजे बोकारो सर्किट हाउस में ठहरने के दौरान एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7005758247 से उन्हें कॉल आया। कॉल करने वाले ने मंत्री को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और साफ शब्दों में कहा कि 24 घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी देने वाले की आवाज से मंत्री को अंदेशा है कि कॉल करने वाला उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। सोमवार को बोकारो परिषद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री अंसारी ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि उनका मोबाइल हमेशा जनता के लिए खुला रहता है। धमकी देने वाला पहले इज्जत से इरफान साहब कहकर बुलाता है और फिर गालियां देना शुरू कर देता है। लेकिन इन सबके बावजूद वे विचलित नहीं हैं। मंत्री ने साफ संदेश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ताकत और ईमानदारी से निभाते रहेंगे।

    बताया कि जब रात्रि में धमकी मिली तो इसकी जानकारी तत्कॉल बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह से संपर्क साधा और पूरी घटना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है। कुछ दिन पहले भी गिरिडीह के एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्हें और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस वीडियो में युवक ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। हालांकि, गिरिडीह पुलिस ने तत्कॉल कार्रवाई कर उस युवक को पकड़ लिया।

    दावा किया कि उनके परदादा को गोलियों से भून दिया गया था, इसके बावजूद उनका परिवार सेवा करता रहा। वे जनता के बेटे हैं, जनता के लिए बने हैं और जनता का काम ही करेंगे। धमकियों से उनके हौसले कमजोर नहीं होंगे। मंत्री ने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला।

    उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि भाजपा को कब्र में डाल देंगे, बल्कि उनका आशय यह था कि जनता उन्हें समर्थन नहीं देगी। आज जब डोनाल्ड ट्रंप जैसी हस्ती भाजपा जैसी नफरत फैलाने वाली ताकतों से डर रही है, तो दूसरों की क्या बिसात। वे कांग्रेसी हैं, सेवा और प्यार बांटना उनका काम है। झारखंड में स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने जीवंत कर दिया है, यही कारण है कि विपक्ष सबसे ज्यादा उन्हीं पर हमलावर है।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। मंत्री ने भरोसा जताया कि कानून अपना काम करेगा और सच्चाई जल्द सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें- 'तुम बस इंतजार करो, बहुत जल्द उड़ा देंगे', मंत्री इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी