Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो पहुंचे सीएम Hemant Soren, सत्यानंद भोक्ता ने कहा- पहली बार आप तक पहुंची है गरीबों की सरकार

    CM Hemant Soren आपकी योजना - आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के लिए सीएम हेमंत सोरेन बोकारो पहुंचे। इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा पहली बार गरीबों की सरकार आप तक पहुंची है। इससे पूर्व सोनाबाद में उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया था।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 11 Dec 2023 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    बोकारो पहुंचे सीएम Hemant Soren, सत्यानंद भोक्ता ने कहा- पहली बार आप तक पहुंची है गरीबों की सरकार

    जागरण संवाददाता, बोकारो। वर्तमान राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहली बार गरीबों की सरकार आप तक पहुंची है'

    कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, विधायक कुमार जयमंगल और अन्य शामिल हैं। मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा पहली बार गरीबों की सरकार आप तक पहुंची है।

    मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर हुआ स्वागत

    सीएम हेमंत सोरेन संबोधित किया। इससे पूर्व बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम सोनाबाद में बने अस्थाई हेलीपैड पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

    ये भी पढ़ें -

    सड़क पर उतरी भाजपा, कांग्रेस-झामुमो पर किया हमला; कहा- धीरज साहू को गिरफ्तार कर तुरंत हो पूछताछ

    भुनवेश्वर AIIMS में धरने पर क्यों बैठे सफाई कर्मचारी, एक साथ सभी 700 लोगों ने काम किया बंद; बनी अस्वास्थ्यकर परिस्थिति