बोकारो पहुंचे सीएम Hemant Soren, सत्यानंद भोक्ता ने कहा- पहली बार आप तक पहुंची है गरीबों की सरकार
CM Hemant Soren आपकी योजना - आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के लिए सीएम हेमंत सोरेन बोकारो पहुंचे। इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा पहली बार गरीबों की सरकार आप तक पहुंची है। इससे पूर्व सोनाबाद में उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया था।
जागरण संवाददाता, बोकारो। वर्तमान राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए।
'पहली बार गरीबों की सरकार आप तक पहुंची है'
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, विधायक कुमार जयमंगल और अन्य शामिल हैं। मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा पहली बार गरीबों की सरकार आप तक पहुंची है।
मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर हुआ स्वागत
सीएम हेमंत सोरेन संबोधित किया। इससे पूर्व बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम सोनाबाद में बने अस्थाई हेलीपैड पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।