CK Nayudu Trophy: पहले दिन का खेल खत्म, सौराष्ट्र ने 8 विकेट खोकर बनाए 325 रन; रक्षित मेहता ने जड़ा शानदार शतक
बोकारो में चल रहे सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 झारखंड बनाम सौराष्ट्र चार दिवसीय क्रिकेट मैच शुरू हुआ। टॉस जीतकर सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए रक्षित मेहता के शतक व समर के नाबाद अद्धशतकीय पारी की मदद से दिन के खेल समाप्ति के समय आठ विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर चार स्थित क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई की ओर से संचालित कर्नल सीके नायडू ट्राफी अंडर 23 झारखंड बनाम सौराष्ट्र चार दिवसीय क्रिकेट मैच शुरू हुआ।
टॉस जीतकर सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए रक्षित मेहता के शतक व समर के नाबाद अद्धशतकीय पारी की मदद से दिन के खेल समाप्ति के समय आठ विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
सौराष्ट्र टीम का पहला विकेट 25 रन के स्कोर पर गिरा
सौराष्ट्र की शुरुआत काफी खराब रही। सौराष्ट्र टीम का पहला विकेट 25 रन के स्कोर पर गिरा। पहले विकेट के रूप में आउट होने वाले निहार बघेला ने अपनी टीम के लिए 20 रन का योगदान किया। 43 रन के योग पर चार विकेट गंवाकर सौराष्ट्र की टीम संकट में थी, लेकिन पांचवें विकेट के लिए पी राणा एवं रक्षित मेहता ने 87 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा।
छठे विकेट के लिए रक्षित मेहता एवं समर ने महत्वपूर्ण 155 रन की साझेदारी कर टीम को सुदृढ़ स्थिति में पहुंचा दिया। रक्षित मेहता ने 17 चौके एवं दो छक्के की मदद से 134 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं पी राणा ने 48 रनों की उपयोगी पारी खेली। पहले दिन स्टंप के समय समर 84 एवं अर्थ यादव एक रन पर नाबाद थे।
इन गेंदबाजों को मिला विकेट
गेंदबाजी में झारखंड की ओर से मनीषी ने 101 रन देकर तीन एवं ओम सिंह ने 64 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि हंसराज एवं कुनैन कुरैशी को एक-एक सफलता मिली। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ बीएसएल के अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मौके पर जीएम एके अविनाश, एजीएम सुभाष रजक, बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य राजेश रंजन, संजय सिंह , ज्योति प्रकाश द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: कीनन में झारखंड की करारी हार, हरियाणा ने एक पारी और 205 से हराया; जयंत यादव-निशांत चमके
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: हरियाणा के विशाल स्कोर के आगे झारखंड नतमस्तक, 119 रन के स्कोर पर नौ बल्लेबाज लौटे पैवेलियन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।