Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन को 'खरे सोने' की थी उम्मीद, जब टूट गई आस तो शादी के जोड़े में पहुंची थाने और कर दिया ड्रामा

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 02:27 PM (IST)

    झारखंड के बोकारो से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां शादी होने से पहले वर व कन्या पक्ष थाने पहुंच गए। बाराती किसी तरह से कन्या पक्ष के घर से बचते-बचाते भाग निकले। बताया जा रहा है कि दुल्हा और दुल्हन पक्ष में मंगलसूत्र को लेकर विवाद हुआ था। थाने में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।

    Hero Image
    दुल्हन को 'खरे सोने' की थी उम्मीद, जब टूट गई आस तो शादी के जोड़े में पहुंची थाने (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। सोमवार की रात कतरास से बोकारो पहुंचा दुल्हा विवाह के बदले थाना पहुंच गया। मामला बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र का है। बाताया जा रहा कि आरपीएफ बैरक के पास सोमवार रात विवाह में विवाद के कारण विवाह नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर व कन्या पक्ष में विवाद मंगलसूत्र को लेकर हुआ। वर पक्ष सिटी गोल्ड का मंगलसूत्र लेकर पहुंचा था। इसे देखकर कन्या पक्ष के लोग भड़क गए। विवाद इतना बढ़ा कि शादी तो दूर बाराती किसी तरह मौके से बचते-बचाते निकल गए। वहीं, दोनों पक्ष थाने में शिकायत लेकर पहुंचे।

    कन्या पक्ष ने थाने में लिखित आवेदन दिया

    कन्या पक्ष की ओर से दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में लिखा कि विवाह लगने के बाद से अभी तक करीब ढाई लाख रुपये दिया गया। वहीं, विवाह की रात भी वर पक्ष ने और दो लाख रुपये की मांग की थी, जिसे देने में असमर्थ थे।

    कन्या पक्ष की ओर से यह भी आरोप लगाया कि इसके बाद वर पक्ष ने बारात वापस भेज दिया। इस आवेदन में धनबाद जिला अंतर्गत कतरास बाजार स्थित मिश्रा बस्ती निवासी दुल्हा हेमंत मिश्रा (पिता सोमर मिश्रा), मां रीना देवी तथा भाई जयंत मिश्रा को आरोपी बनाया गया है।

    दहेज की कोई बात नहीं है- वर पक्ष 

    इधर, वर पक्ष की ओर से यह आरोप लगाया है कि दहेज की कोई बात नहीं थी। उन्हाेंने शुरू में ही दहेज ना लेने की बात की थी। रात को विवाद भी दहेज को लेकर नहीं, बल्कि मंगलसूत्र को लेकर हुआ था। पैसे के अभाव में वे लोग सिटी गोल्ड का मंगलसूत्र लाए थे, जबकि कन्या पक्ष के लोग सोने का मंगलसूत्र की बात पर अड़ गए।

    कहा कि अभी तक एक कार्यक्रम के दौरान 10,101 रुपये मिला। वहीं, मैंने लड़की से व्यक्तिगत मदद के रूप में 22 हजार रुपये लिया है। वह विवाह करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कन्या पक्ष के लोग मान नहीं रहें हैं।

    ये भी पढ़ें- 

    JMM से किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता, आज हो जाएगा फाइनल! Hemant की पार्टी करने जा रही प्रत्याशियों का एलान

    Rajya Sabha Elections: करोड़ों के मालिक हैं JMM प्रत्याशी सरफराज अहमद, पत्नी के नाम भी है ये संपत्तियां