Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year party के लिए रांची से पटना जा रही शराब की खेप जब्त, बिहार जाने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ की विशेष नजर

    By Arvind Kumar Singh Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Thu, 25 Dec 2025 06:54 AM (IST)

    रांची से पटना नए साल की पार्टी के लिए भेजी जा रही शराब की एक खेप को पकड़ा गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बिहार जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रख रही ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोशी सुपर एक्सप्रेस से बरामद शराब के साथ बोकारो आरपीएफ की टीम।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के माध्यम से वहां शराब की आपूर्ति जारी है। पड़ोसी राज्य झारखंड से ट्रेनों के जरिए लगातार शराब की तस्करी हो रही है। बोकारो आरपीएफ ने तस्करी के एक प्रयास को विफल किया है।

    क्रिसमस और नए साल पर पार्टी करने वालों के लिए झारखंड से शराब बिहार की ओर भेजी जा रही है। बिहार जाने वाली ट्रेनों में तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। बुधवार को हटिया(रांची) से पूर्णिया जाने वाली 18626 कोसी सुपर एक्सप्रेस (Kosi Super Express) से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई।  

    ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल, बोकारो पोस्ट की टीम ने कोसी सुपर एक्सप्रेस से शराब बरामद की। हालांकि, धंधेबाजों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 18626 के जनरल डिब्बे में जांच के दौरान एक ट्रॉली बैग लावारिश मिला।

    पूछताछ करने पर बैग का कोई दावेदार सामने नहीं आया। जांच में इसमें तीस बोतल शराब मिली। बरामद शराब में रॉयल चैलेंज सहित अन्य ब्रांड की शराब थी। बरामद शराब की कीमत 12,640 रुपये बताई गई है।

    जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई डी.के. द्विवेदी, परितोष कुमार झा, हेड कांस्टेबल मंटू कुमार और कांस्टेबल के. अंसारी समेत अन्य शामिल थे।

    प्रभारी ने बताया कि नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले आरपीएफ की टीम ने गांजा की एक बड़ी खेप बरामद कर जीआरपी को सौंप दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें