Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro News: बोकारो में गांधी नगर थाना का ASI गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के लिए 10 हजार घूस लेते धराया

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 03:36 PM (IST)

    Bokaro News बोकारो में धनबाद एसीबी की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए गांधी नगर थाना के एएसआई को गिरफ्तार किया है। एएसआई अजय प्रसाद बिना किसी डर भय के 10 हजार रुपये घूस मांग रहा था। अजय प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने एक केस में नाम हटाने के लिए पैसे की मांग की थी। एसीबी की शिकायत की जांच के बाद अजय प्रसाद को दबोच लिया गया।

    Hero Image
    बोकारो में घूस लेते एएसआई गिरफ्तार (जागरण)

    संवाद सहयोगी, फुसरो। Bokaro News: धनबाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को बोकारो जिला अंतर्गत गांधीनगर ओपी थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले एसीबी ने शिकायत सही मिलने पर जाल बिछाया और अजय प्रसाद को थाना द्वारा प्राप्त आवास से उस वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जब शिकायतकर्ता अनुराग गुप्ता उन्हें घुस की राशि दे रहे थे।

    जानकारी के अनुसार एक केस में अनुराग गुप्ता का नाम था, जिसे हटाने के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। बताया गया कि 10 फरवरी 2025 को टुपकाडीह में रहने वाले इंतखाब अंसारी ने गांधीनगर थाना के चार नंबर पेट्रोल पंप के पास पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जिसमें कुरपनिया के दो युवक विशाल एवं सागर को आरोपी बनाया गया था।

    केस से नाम हटाने के लिए मांगी थी घूस

    उसी सिलसिले में अनुराग गुप्ता का भी नाम केस में जोड़ देने की बात कही जा रही थी। केस से अनुराग गुप्ता का नाम हटाने के नाम पर एएसआई अजय प्रसाद द्वारा पैसे की मांग की गई थी। एसीबी की कार्रवाई की जानकारी गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा सहित थाना के किसी पदाधिकारी व पुलिस को भी नहीं लगी।

    एएसआई द्वारा लेनदेन का सारा कार्य संडेबाजार स्थित आवास पर किया जा रहा था। उधर, कार्रवाई के बाद स्थानीय थाना व सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया।

    गांधीनगर एएसआई के विरुद्ध एसीबी द्वारा कार्रवाई की जानकारी मिली है। भ्रष्टाचार को लेकर यह कार्रवाई की गई है, जो सही है।- बीएन सिंह, एसडीपीओ, बेरमो

    ये भी पढ़ें

    कौन हैं अमन साहू को ढेर करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके सिंह, जानिए पहले कब-कब दिखाया सिंघम अवतार?

    Aman Sahu Encounter: एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, पुलिस पर फायरिंग कर हो रहा था फरार