Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro Crime: होली पर घर आए अग्निशमन विभाग के चालक की चाकू गोदकर हत्या, बिहार के भगलपुर में तैनात था मोनू

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 05:00 AM (IST)

    चीरा चास के रामनगर कालोनी में मुस्कान अस्पताल के पास अज्ञात ने अग्निशमन विभाग के चालक 32 वर्षीय मोनू कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है। मृतक बिहार के भागलपुर अग्निशमन विभाग में चालक के पद पर तैनात था।

    Hero Image
    Bokaro: होली पर घर आए अग्निशमन विभाग के चालक की चाकू गोदकर हत्या, बिहार के भगलपुर में तैनात था मोनू

    जागरण संवाददाता, बोकारो। चीरा चास के रामनगर कालोनी में मुस्कान अस्पताल के पास अज्ञात ने अग्निशमन विभाग के चालक 32 वर्षीय मोनू कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

    घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है। मृतक  बिहार के भागलपुर अग्निशमन विभाग में चालक के पद पर तैनात था।

    होली की छुट्टी में वह चीरा चास के बसेरा स्थित अपने पिता के घर आया था। होली के दिन वह रामनगर कालोनी स्थित अपने बहन के घर जा रहा था तभी रास्ते मे यह घटना हुवी।

    यह भी पढ़ें -

    JSSC Paper Leak Case: '25-25 लाख में बेचा गया...', चंपई सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का हमला; लगााया गंभीर आरोप

    Jharkhand Accident News: होली पर मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत, दो की मौत... एक गंभीर रूप से घायल

    Jharkhand News: चुनावी मैदान में 'स्टार प्रचारकों' ने भी बदले खेमे, जानें कौन इस बार किस पार्टी का करेगा चुनाव प्रचार?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner