Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bokaro: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मांगा 15 लाख रुपये का मुआवजा

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 10:03 AM (IST)

    सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। यह घटना बोकारो के बालाडीह की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा ...और पढ़ें

    सड़क पर उतरे ग्रामीण व परिजन फोटो- जागरण

    बोकारो, जागरण संवाददाता : बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के बालीडीह में शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पचास वर्षीय बाइक सवार कृष्ण गोपाल सिंह की मौत हो गई। कृष्ण गोपाल सिंह गोड़ाबाली गांव का रहने वाला है।

    वह गांव से कुछ सामान की खरीद करने गोविंद बाजार जा रहा था। इस बीच औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित बल्ब कारखाना के समीप सीमेंट लदे वाहन के चपेट में आ गया।

    परिवार को मुआवजा देने की मांग

    सीमेंट वाहन चालक बाइक सवार कृष्ण गोपाल को कुचलकर मौके से भाग निकला। इस घटना की सूचना काम करने वाले मजदूरों ने पुलिस को दी । वहीं, सूचना मिलने के बाद गांव के लोग व परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र की सड़क को जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनकी मांग है कि मृतक के एक परिवार को डालमिया भारत सीमेंट प्लांट में स्थाई नियोजन और कंपनी की ओर से कम से 15 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

    औधोगिक क्षेत्र में सड़क दुर्घटना आजकल आम

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बोकारो के औधोगिक क्षेत्र में सड़क दुर्घटना इन दिनों आम बात हो गई है। कंपनी के ट्रांसपोर्टर मनमानी तरीके से वाहनों में क्षमता से अधिक सीमेंट लोड करवा कर भेजते हैं। वहीं, चालक सिंगल रोड हाेने के बावजूद तेज गति से वाहन चलाते हैं।

    जबकि सुबह का समय मजदूरों के आन-जाने का होता है। ऐसे में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।