Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro Airport: बोकारो एयरपोर्ट को लेकर आया नया अपडेट, विधायक श्वेता सिंह ने दिया फंड

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:12 PM (IST)

    बोकारो हवाई अड्डे के संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए विधायक श्वेता सिंह ने सतनपुर पहाड़ी पर फ्लैश लाइट लगाने हेतु विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है। डीएमएफटी फंड से दो एंबुलेंस खरीदने का निर्णय भी लिया गया है। अब सेल और एएआई को समझौते का नवीनीकरण और तकनीकी मानकों को पूरा करना होगा ताकि बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान का सपना साकार हो सके।

    Hero Image
    बोकारो एयरपोर्ट को लेकर आया अपडेट। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो हवाई अड्डे के संचालन में आ रही एक अहम बाधा को दूर करते हुए विधायक श्वेता सिंह ने बड़ी पहल की है। सतनपुर पहाड़ी पर फ्लैश लाइट लगाने के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही डीएमएफटी फंड से दो एंबुलेंस की खरीद का भी निर्णय हो गया है। इन दोनों ही बिंदुओं को अब तक बोकारो स्टील लिमिटेड (सेल) द्वारा अड़चन के रूप में पेश किया जा रहा था। अब जब यह दोनों जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं, तो एयरपोर्ट के संचालन में स्थानीय प्रशासन और विधायक की ओर से अपनी भूमिका पूरी तरह निभा दी गई है।

    ऐसे में अब सबकी निगाहें सेल और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) पर टिक गई हैं कि वे आगे क्या कदम उठाते हैं। अब जबकि सतनपुर लाइट और एंबुलेंस जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की व्यवस्था हो गई है, तो बोकारो स्टील और एएआई के पास बहाने नहीं बचे हैं।

    अगर दोनों संस्थान मिलकर जल्द करार का नवीनीकरण और तकनीकी मानकों की पूर्ति करते हैं, तो बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान का सपना जल्द साकार हो सकता है।

    अभी भी बाकी हैं कई तकनीकी और प्रशासनिक बाधाएं 

    बोकारो एयरपोर्ट के संचालन में कई तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनें बनी हुई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी और सेल के बीच करार वर्ष 2024 में समाप्त हो चुका है और अब तक उसके नवीनीकरण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

    ओएलएस सर्वेक्षण की वैधता दिसंबर 2024 में समाप्त हो गई है, जिसकी नवीनीकरण अब तक नहीं हुआ है। इसके अलावा सुरक्षा टावर की प्रकृति, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति और हवाई क्षेत्र में फिर से उग आए पेड़ भी संचालन में रुकावट बने हुए हैं।