Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक व पांच लाख रुपये के लिए हैवान बने ससुराल वाले, नई नवेली दुल्‍हन की पीट-पीटकर कर दी हत्‍या, टांग दिया शव

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 09:48 AM (IST)

    रश्मि कुमारी की शादी इसी साल 18 जनवरी को दीपक कुम्‍हार से हुई थी। रश्मि के घरवालों ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। बाइक और पांच लाख रुपये की लगातार मांग की जा रही थी। शायद ये सारी चीजें न मिलने की वजह से ही उसकी हत्‍या कर दी गई होगी।

    Hero Image
    रश्मि कुमारी की फाइल फोटो, जिनकी हत्‍या कर दी गई है।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। हरला थाना इलाके के कुम्हार टोली पानी टंकी के पास रहने वाली रश्‍मि कुमारी का फंदे से लटका शव मिला है। खरपीटो अरगामो नावाडीह निवासी मृतका के पिता जगेश्वर पंडित ने दामाद समेत बेटी के अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप जड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता का आरोप दहेज के लिए की गई बेटी की हत्‍या

    बताया कि बेटी की दहेज के लिए हत्या करने के बाद शव को टांग दिया गया। इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई। बाइक व पांच लाख रुपये ससुराल वाले मांग रहे थे।

    जगेश्वर ने बताया कि बेटी रश्‍मि कुमारी की शादी इसी वर्ष 18 जनवरी को कुम्हार टोली पानी टंकी के पास रहने वाले दीपक कुम्हार से हुई थी। शादी के बाद बेटी के ससुराल में पति दीपक के अलावा सभी लोग प्रताड़ित करने लगे।

    रोते-बिलखते रश्मि के स्‍वजन।

    यह भी पढ़ें: वाह मंत्री हो तो ऐसा! रास्ते में घायल मिला युवक, काफिला रोककर बन्‍ना गुप्‍ता ने की मदद; इलाज का किया इंतजाम

    ससुराल वालों ने सुनाया तबीयत खराब होने का झूठा बहाना

    उन्‍होंने आगे कहा, करम पूजा के मौके पर बेटी मायके आई थी। पूजा खत्‍म होने के बाद बेटी को ससुराल पहुंचाकर वे लोग चले गए।

    बुधवार की सुबह बेटी के ससुराल वालों ने जानकारी दी कि उसकी तबीयत खराब है। वह अपने स्वजनों के साथ पहुंचे, तो देखा कि बेटी का शव फर्श पर पड़ा है।

    घटना की जानकारी लेती पुलिस। 

    गर्दन पर हैं अंगुलियों के निशान

    पिता ने बताया कि शव को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि उसकी हत्या की गई। गर्दन पर अंगुलियों व रस्सी के निशान मिलने की बात कही जा रही है।

    आरोप लगाया कि बेटी की हत्या गला दबाकर व बेरहमी से पीटकर की गई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: स्‍कूल से लौट रहे चार साल के बच्‍चे को ट्रक ने रौंदा, पिता के सामने मासूम की तड़पकर मौत, नशे में था वाहन चालक