Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी पर तीन जगह भूस्खलन से रुकी यात्रा, पांच सेकंड में भरभराकर गिरे पहाड़; श्रद्धालुओं की ऐसे बची जान

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:12 AM (IST)

    Landslide at Vaishno Devi कटड़ा में वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से यात्रा बाधित हुई। श्रद्धालुओं ने मजदूरों की तत्परता और मां वैष्णो देवी की कृपा को अपनी सुरक्षा का कारण बताया। श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित कर दी थी लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया। कटड़ा-जम्मू मार्ग पर भी भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ जिसे ककड़ियाल-पैंथल मार्ग की ओर मोड़ा गया।

    Hero Image
    Mata Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी पर भूस्खलन के बाद हालात (जागरण संवाददाता फोटो)

    राकेश शर्मा, कटड़ा। Vaishno Devi Landslide: मां वैष्णो देवी की अपार कृपा तथा मजदूरों की तत्परता के कारण जान बच पाई है वरना जिस तरह का भारी भूसखलन हुआ है बचना मुश्किल था।

    मां वैष्णो देवी मार्ग (Vaishno Devi Yatra Update) पर बाण गंगा क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आए एक श्रद्धालु यमुनानगर, हरियाणा के राजेंद्र भल्ला ने कहा की वह अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सोमवार सुबह तेज बारिश के बीच रवाना हुए और बाण गंगा क्षेत्र में प्रीपेड काउंटर पर पहुंचे ताकि वह घोड़ा आदि करके यात्रा कर सके तभी एकाएक पहाड़ी से पत्थर गिरना शुरू हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों ने गंभीर स्थिति को भांप लिया और मेरे साथ अन्य श्रद्धालुओं को तुरंत बाहर निकाल।

    वहीं, प्रीपेड काउंटर में कार्य करने वाले एम टेक कंपनी के कर्मी निखिल ठाकुर का कहना था कि वह आम दिनों की तरह काउंटर में अपने सहयोगी के साथ बैठकर घोड़ा पिट्टू तथा पालकी आदि की सेवा को लेकर श्रद्धालुओं को स्लिप मुहया करवा रहे थे तभी काउंटर के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरा और मैं अपने साथी के साथ तुरंत बाहर की ओर दौड़े इसी बीच मात्र 5 से 10 सेकंड के बीच मानो पूरी पहाड़ी भरभरा कर गिर पड़ी। इस बीच कुछ श्रद्धालुओं को चोटें भी आईं।

    'फिलहाल यात्रा करने से बचें'

    वहीं श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित सूचना केंद्रों से लगातार श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा न करें और श्राइन बोर्ड के निर्देशों का इंतजार करें।

    इस बीच श्राइन बोर्ड ने दोपहर 12 बजे वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया पर तीन घंटे के बाद यानी दोपहर 3 बजे एक बार से वैष्णो देवी यात्रा को बहाल कर दिया गया।

    बता दें की श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बाणगंगा क्षेत्र के साथ ही अर्धक्वारी मंदिर क्षेत्र, हिमकोटि क्षेत्र, ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, अर्धक्वारी मंदिर क्षेत्र, सांझी छत क्षेत्र, भवन परिसर आदि स्थानों पर एंबुलेंस आदि तैनात की गई है ताकि आपदा के समय तुरंत ही घायलों को सहायता मिल सके।

    वहीं, घटना की सूचना मिलते ही श्राइन बोर्ड के सीईओ के साथ ही अन्य अधिकारी, स्थानीय विधायक बलदेव राज शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बा वचाव कार्य शुरू कर दिया जो लगातार जारी है।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी धाम पर फिर भूस्खलन, रास्ते पर गिरे पत्थर और मलबे का ढेर; बैटरी कार मार्ग हुआ बंद

    जगह-जगह हुए भूस्खलन को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा में 3 घंटे के लिए लगी ब्रेक 

    सोमवार का दिन श्रद्धालुओं पर वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर भारी पड़ा क्योंकि बीते रविवार रात से लगातार जारी तेज बारिश सोमवार दिन भर जारी रही जिसके कारण मां वैष्णो देवी मार्ग पर बाणगंगा क्षेत्र के साथ ही महत्वपूर्ण बैटरी कर मार्ग तथा अर्धक्वारी मंदिर क्षेत्र व सांझी छत क्षेत्र के मध्य हाथी मत्था समीप लंबी केरी क्षेत्र में भी भूसखलन हुआ है जिसके कारण श्राइन बोर्ड द्वारा दोपहर करीब 12:00 वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया।

    दोपहर 12:00 बजे तक 9200 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। हालांकि, बाद दोपहर लम्बी केरी क्षेत्र से मलबा आदि हटाने के बाद बाद दोपहर करीब 3 बजे वैष्णो देवी यात्रा को सुचारु कर दिया गया |

    कटड़ा- जम्मू मार्ग पर भी हुआ भूस्खलन |

    लगातार जारी बारिश को लेकर कटड़ा- जम्मू मार्ग पर कटड़ा से करीब 7 किलोमीटर दूर नोमाई क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है जिसके कारण कटड़ा की ओर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को ककड़ियाल- पैंथल मार्ग की ओर मोड़ा गया है।

    वर्तमान में सभी प्रकार के वाहन कटड़ा से उधमपुर मार्ग से होते हुए बाया पैंथल-ककड़ियाल से आ जा रहे हैं। फिलहाल मौसम की बेरुखी लगातार बनी हुई है और लगातार बारिश जारी है |

    यह भी पढ़ें- Landslide in Vaishno Devi: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 6 श्रद्धालु घायल और एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका