Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन, पांच साल से फरार तस्कर उधमपुर से गिरफ्तार

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 12:50 PM (IST)

    उधमपुर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांच वर्षों से फरार चल रहे एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अख ...और पढ़ें

    Hero Image

    पांच साल से फरार तस्कर उधमपुर से गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता,उधमपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उधमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले पांच वर्षों से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा एक नशा तस्कर को ऊधमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस स्टेशन ऊधमपुर की टीम ने अपने थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक ऐसे मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो वर्ष 2020 से फरार चल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अख्तर हुसैन पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी स्याल सल्लन, ऊधमपुर के के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना उधमपुर में वर्ष 2020 में एफआईआर नंबर 576/2020 के तहत धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा और फरार था। आरोपी को कानून के कटघरे में लाने के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायालय उधमपुर द्वारा धारा 299 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

    इसी वारंट के आधार पर ऊधमपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जिला जेल ऊधमपुर भेज दिया गया। ऊधमपुर पुलिस ने दोहराया कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।