जिला ऊधमपुर की मजालता तहसील में अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
ऊधमपुर पुलिस ने माजलता में नाका जांच के दौरान एक अंतर्राज्यीय ड्रग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही 250 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि इस गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उधमपुर जिला में पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। माजलता के बट्टल इलाके में पुलिस ने नाका जांच के दौरान अंतर राज्य ड्रग माड्यूल का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पंजाब से तस्करी कर लाए जा रहे 250 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) को जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक मजालता थाना पुलिस की टीम ने बट्टल इलाके में नाका लगाया था। इस दौरान रामकोट से उधमपुर की ओर आ रही एक गाड़ी नंबर पीबी08एफएम4157 को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें छिपा कर ले जाया जा रही 250 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत समेत चार रेल गाड़ियां फिर से शुरू, रेलवे ने दी यात्रियों को राहत
पुलिस ने चिट्टा और वाहन को कब्जे में लेकर उसमें सवार तीन लोगों को मौके पर ही पकड़ कर हिरासत में ले लिया। पुलिस को तीनों आरोपितों ने अपनी पहचान दरविंद्रपाल पुत्र रुघवीर सिंह, निवासी गरहा जालंधर, मंजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी हरीपुरा, अमृतसर, बिक्रमजीत कुमार पुत्र सुखराज, निवासी आइमा खुर्द, तरनतारन पंजाब के रूप में बताई है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनके वाहन और बरामद सारी हेरोइन को सीज कर आगे की जांच व कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
पुलिस इस अंतर राज्य नशा तस्कर गिरोह के नेटवर्क के आगे और पीछे के लिंक पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में सियासी ड्रामा: संजय सिंह ने नजरबंदी के बावजूद फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकात, गेट पर चढ़कर की बातचीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।