Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर जारी, उधमपुर और पठानकोट के बीच 4 घंटे के लिए रोकी गई ट्रेन सेवाएं

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:20 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते उधमपुर-पठानकोट रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन 4 घंटे के लिए रोक दिया गया था। रेलवे अधिकारियों ने लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। पिछले 10 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पटरियां असुरक्षित हो गई हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेवाएं स्थगित कर दी गई थी।

    Hero Image
    भारी बारिश से उधमपुर-पठानकोट रेल सेवाएं 4 घंटे के लिए बाधित।

    डिजिटल डेस्क, उधमपुर। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के बीच उधमपुर से पठानकोट के बीच ट्रेन सेवाएं 4 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी।

    रेलवे अधिकारियों ने रविवार को लगातार भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण उधमपुर और पठानकोट सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दीं।

    एक अधिकारी ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण उधमपुर और पठानकोट के बीच रेल सेवाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

    यह निलंबन पिछले 10 घंटों से हो रही भारी और लगातार बारिश के कारण है, जिससे पटरियां परिचालन के लिए असुरक्षित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें