Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमपुर साइबर सेल ने एक महीने में साइबर ठगी पीड़ितों को लौटाए 7.17 लाख रुपये, लोगों से सतर्क रहने को कहा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:38 PM (IST)

    ऊधमपुर पुलिस साइबर सेल ने अगस्त में 17 साइबर अपराध शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 717148.52 रुपये की राशि बरामद की और पीड़ितों को लौटाई। पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने और किसी भी घटना की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    साइबर सेल में समय पर शिकायत दर्ज कराने से पीड़ितों को राहत मिली है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। साइबर अपराध के खिलाफ अपनी लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए ऊधमपुर पुलिस की साइबर सेल ने अगस्त महीने में 17 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 7,17,148.52 की राशि सफलतापूर्वक बरामद कर पीड़ितों को वापस करने में कामयाबी हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सभी सतर्क रहे और अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत नजदीक के पुलिस स्टेशन पहुंच कर शिकायत करे।

    बरामद राशि 1,000 रुपये से लेकर 1,98,000 तक रही, जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पीड़ितों को राहत मिली। प्रमुख वसूली में शक्ति नगर के उत्तम कुमार को 1,98,563, कंग्लू करलाई के अखिल वैद को 1,45,135.58 और एडवांस मेडिकल स्टोर डिपो के पंकज कुमार को 1,03,297.94 लौटाए गए।

    यह भी पढ़ें- जिला ऊधमपुर में आठ महीनों मादक तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा, 85 मामले दर्ज, 5.69 करोड़ रुपये की मादक सामग्री बरामद

    इन सभी लोगों ने समय रहते साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी थी और इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राशि वापस लौटाने में कामयाबी हासिल की। ऊधमपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहें।

    किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं। सतर्क रह कर ही आप अपने आप को ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं।

    comedy show banner