Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, रामबन में भारी बारिश से हाईवे बंद; बीच रास्ते में फंसे सैकड़ों वाहन

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:27 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। सेरी और कैनोपी टनल में मलबा जमा होने से यातायात ठप हो गया है जिससे अमरनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई है। राजमार्ग पर फंसे वाहनों को निकालने और यातायात बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    रामबन में हाईवे बंद होने से अमरनाथ जत्थे सहित दोनों और सैकड़ों वाहन फंसे (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। Jammu Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मानसून सक्रिय होने से रामबन में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने बुधवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया।

    सेरी, कैनोपी टनल में बरसात के पानी के साथ बह कर आये मलबे व पत्थरों ने हाईवे को बाधित कर दिया। जिससे जम्मू श्रीनगर हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से अमरनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम से जम्मू लौट रहे श्रद्धालुओं का काफिला केला मोड़ टनल स्लाइड के कारण रोक दिया गया है, जबकि बालटाल मार्ग वाले श्रद्धालुओं का काफिला श्रीनगर से बनिहाल की बढ़ रहा है।

    भारी बारिश से भूस्खलन जैसे हालात

    बुधवार को भारी वर्षा के चलते सुबह 10.30 बजे के करीब रामबन जिला के कई संवेदनशील स्थलों पर भू-स्खलन की स्थिति बन गई, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद करना पड़ा।

    इस मार्ग पर लगातार बरसात के कारण सेरी के पास बहने वाले नाले से मिट्टी, बजरी व भारी मात्रा में मलबा बह कर हाईवे पर आ गया। इसके चलते हाईवे की एक ट्यूब पर कीचड़ और मलबा जमा हो गया, जिससे वह हिस्सा पूरी तरह से बंद हो गया।

    कैनोपी टनल पर जमा हुई मिट्टी

    इससे अलावा कैनोपी टनल के ऊपर की पहाड़ी से बरसाती पानी झरने की शक्ल में गिरने लगा। पानी के साथ भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी भी बह कर टनल के मुहाने पर जमा होने लगे।

    कई वाहन भी कैनोपी टनल में फंस गए हैं। इसी तरह केला मोड़ स्थित टी-2 टनल के भीतर भी लगातार बरसात का पानी बह रहा है। यह नजारा कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे टनल के अंदर कोई छोटा नाला बह रहा हो।

    साढ़े दस बजे बंद किया हाईवे

    टीसीयू रामबन के मुताबिक, उक्त परिस्थितियों के चलते जम्मू श्रीनगर हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए सुबह 10.30 बजे से बंद हो गया है। दोनों तरफ रास्ते में बड़ी संख्या में वाहन फंसे है। यातायात बहाल करने के लिए मलबा हटाने का काम जारी है।

    टीसीयू रामबन के मुताबिक हाईबे बाधित होने का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है। पहलगाम से जम्मू की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं का काफिला केला मोड़ टनल स्लाइड के चलते अस्थाई रूप से रोक दिया गया है, जबकि बालटाल मार्ग से यात्रा काफिला श्रीनगर से बनिहाल की ओर बढ़ रहा है।

    टीसीयू के अनुसार जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहे पहलगाम और बालटाल मार्ग वाले दोनों जत्थे हाईवे बंद होने से काफी समय पहले बनिहाल स्थित नवयुगा सुरंग पार कर जा चुके थे।