Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामबन में दर्दनाक हादसा, LPG टैंकर ने स्कूटी सवार जिला न्यायालय के CAO प्रभात सिंह को मारी टक्कर; मौत

    Updated: Wed, 14 May 2025 02:32 PM (IST)

    रामबन जिला न्यायालय के सीएओ प्रभात सिंह (Ramban Accident) की बुधवार सुबह मारोग में एक दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी स्कूटी पर रामबन जा रहे थे जब एक एलपीजी टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रभात सिंह के निधन से न्यायिक कर्मचारियों में शोक की लहर है।

    Hero Image
    रामबन जिला न्यायालय के सीएओ प्रभात सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। Ramban Accident: जब सुबह की सड़कों पर अधिकतर लोग अपने रोजमर्रा के काम पर निकलते हैं, तब कोई नहीं जानता कि कौन-सा मोड़ आखिरी साबित होगा।

    ऐसा ही एक दर्दनाक घटना बुधवार सुबह रामबन जिला (Ramban Accident) के मारोग में उस समय हुई, जब जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) प्रभात सिंह की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।

    हिरासत में लिया गया टैंकर चालक

    पुलिस के मुताबिक प्रभात सिंह (59) निवासी धनमस्ता पोगल, रामबन बुधवार अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए रामबन (Jammu Kashmir Accident) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मरोग के पास एक तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रभात सिंह ने इस हादसे में मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में गाड़ी की चपेट में आने से भेड़ पालक सहित 10 भेड़-बकरियों की मौत, कुल्लू मनाली NH पर हुआ हादसा

    रामबन थाना प्रभारी विक्रम सिंह परिहार के मुताबिक हादसा एलपीजी टैंकर की टक्कर से हुआ। जिसमें प्रभात सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार करने के साथ टैंकर को भी जब्त कर कर लिया है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस दुखद घटना से न्यायिक कर्मचारियों और प्रशासनिक हल्कों में शोक की लहर व्याप्त है। न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ (जेईडब्लूए) रामबन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रभात सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

    जेईडब्ल्यूए की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य मंजूर अहमद वानी ने कहा कि प्रभात सिंह के आकस्मिक निधन से हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- गोलीबारी में घायल लोगों का हाल जानने GMC जम्मू पहुंचे डॉ. जितेंद्र सिंह, बताया मरीजों मरीजों की कैसी है हालत?